संयुक्त प्रयास से होगा एनीमिया मुक्त समाज , अभियान 23 से : सीडीओ

तारकेश्वर टाईम्स  ( हि0दै0)


बस्ती , ( उ0प्र0 सू०वि० ) । एनीमिया मुक्त बस्ती बनाने के लिए 23 दिसंबर सोमवार से सघन अभियान चलेगा ।इसके अंतर्गत प्रत्येक सोमवार को एनीमिक बच्चों, किशोरी एवं महिलाओं को आयरन की गोली या सीरप पिलाई जाएगी । सीडीओ अरविंद पान्डेय ने इस अभियान की तैयारी समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि लाभार्थी की सूची तैयार कर ली जाए। दवा खिलाने वाले आशा / एएनएम का प्रशिक्षण कराया जाए । इस अभियान में सभी आयु वर्ग के लाभार्थी शामिल होंगे । 



              कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि यह सघन अभियान स्वास्थ्य , बालविकास एवं पुष्टाहार (आईसीडीएस) , बेसिक शिक्षा तथा माध्यमिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग के संबंधित प्रयास से संचालित किया जाएगा । यह अभियान 31 मार्च 2020 तक चलेगा ।
        उन्होंने कहा कि इस सघन अभियान का उद्देश्य विभागों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आयरन का उपयोग बढ़ाना है और एनीमिया की दरों में कमी लाना है। 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को आयरन की गोली खिलाने के बाद सभी स्कूलों में पहले सप्ताह स्मार्ट कलाकार, दूसरे सप्ताह स्मार्ट अभिनेता, तीसरे सप्ताह स्मार्ट शेफ, चौथे सप्ताह स्मार्ट खिलाड़ी तथा पांचवें सप्ताह स्मार्ट ब्रेन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।



         उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं हेतु अलग से एक पखवाड़े का सघन अभियान 15 से 31 जनवरी 2020 तक संचालित किया जाएगा। इस अभियान के नोडल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सी के वर्मा ने बताया कि सभी सीएचसी / पीएचसी पर आयरन की नीली और गुलाबी गोली तथा सिरप पर्याप्त संख्या में पहुंचा दिया गया है। प्रचार सामग्री पोस्टर, पंपलेट भी पहुंचा दिए गए हैं जिसे स्कूल , पंचायत भवन , अस्पताल ,  स्वास्थ्य केंद्र , आंगनबाड़ी केंद्र पर चस्पा कराया जा रहा है ।
           उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक पर इमरजेंसी रिस्पांस टीम का गठन किया गया है , जो प्रत्येक सोमवार को ब्लॉक पर मौजूद रहकर क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूलों को गाइड करेगी। इस टीम के पास सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक का मोबाइल नंबर होगा। उन्होंने बताया कि सभी स्कूल द्वारा जन जागरूकता के लिए रैली, वाद - विवाद प्रतियोगिता, शिक्षक अभिभावक बैठक, एनीमिया पर विचार गोष्ठी तथा चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।
           सीएमओ डॉ एके गुप्ता ने बताया कि इस अभियान में एनसीसी , एनएसएस , भारत स्काउट एवं गाइड , स्वयं सहायता समूहो एवं स्वयं सहायता संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है । बैठक में अभियान के बारे में प्रवीण मिश्रा ने सभी को अवगत कराया । इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 बृजभूषण मौर्य , कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी , यूनिसेफ से आलोक राय , सभी सीडीपीओ , प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे ।
           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖  
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार