सम्पर्क में रहें : दु:ख नहीं रहेगा
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
नाई एक सन्त के पास जा के बोले , परमात्मा ऐसा क्यों करता है, वैसा क्यों करता है ? यहाँ बाढ़ आ गई , वहाँ एक्सीडेंट हुआ , कहीं भुखमरी चल रही है , किसी को नौकरी नहीं मिल रही , हमेशा परमात्मा लोगों को ऐसी परेशानियां क्यो देता है ?
सन्त ने उसे एक भिखारी को दिखा के पूछा इसके बाल बहुत बढ़े हैं , दाढ़ी भी बहुत बढ़ी है , तुम्हारे होते हुए ऐसा क्यों है ?
नाई बोला अरे उसने मेरे से संपर्क ही नहीं किया
सन्त ने कहा यही तो बात है । जो लोग परमात्मा से संपर्क करते हैं उनका दुःख खत्म हो जाता है । लोग संपर्क ही नहीं करतें और कहतें हैं दुःखी है । जो संपर्क करेगा वो दुःख से मुक्त हो जाएगा ।
सिमरन ही संपर्क है
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628