सामान्य नहीं है नलकूप विभाग में हुई चोरी , अंगद ने लिखाया मुकदमा
बस्ती ( उ0प्र0 ) । नलकूप विभाग के गोदाम कल हुई लाखों की चोरी के मामले में चौकीदार अंगद प्रसाद ने गोदाम का दरवाजा तोड़कर चोरी किये जाने की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है । जिसकी विवेचना उप निरीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा की जा रही है ।
नलकूप विभाग का स्टोर कचहरी शास्त्री चौक के निकट पेट्रोल पम्प के सामने स्थित है । गत 25 / 26 दिसम्बर की रात करीब साढ़े बारह बजे हुई चोरी की वारदात में चोर बाकायदा पिकप लेकर आये थे । चोरों ने गोदाम का दरवाजा तोड़कर लाखों का कापर और पीतल पिकप में लादकर उठा ले जाया गया । बताया जाता है कि चोरों के हौसले इतने बुलन्द थे कि चौकीदार को अन्दर बन्द कर दिया था , तब जाकर इत्मीनान से चोरी की है । करीब दो साल पूर्व भी लुटेरों ने इसी तरह लूट की घटना को अंजाम दिया था ।
बता दें कि नलकूप विभाग के इस गोदाम में बार बार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं , लेकिन इस हाईटेक युग में भी विभाग का ध्यान सीसीटीवी कैमरा लगवाने की ओर नहीं जा रहा है । जेई नलकूप के अनुसार लगभग साढ़े चार कुंटल कापर का तार व लगभग 12 कुंटल पीतल व अन्य तार की चोरी हुई है । सरसरी नजर से देखा जाए तो , यह सामान्य चोरी की घटना नहीं है । जिन चीजों की चोरी हुई है , वह आम तौर पर चोरी का सामान कबाड़ में औने पौने ही बिकेगा । जितने दुस्साहसिक तरीके से चोरी की गयी है , उससे यह नहीं लगता कि चोर यह माल औने पौने बेचकर मुनाफा की जुगत में होंगे । ऐसा लगता है कि चोरों को इन सामानों का विभागीय इस्तेमाल और कीमत सब पता है , और वो इनका या तो सटीक उपयोग करके मुनाफा कमाएंगे या तो विभागीय जरूरतमंद के हाथ ही बेचेंगे । इस तरह किसी विभागीय मिलीभगत और रेकी की ओर भी शक सुई घूमना स्वाभाविक है ।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने घटना को गम्भीरता से लिया है और पुलिस ने घटना के हर पहलू पर जाँच शुरू कर दी है । थाना कोतवाली बस्ती में नलकूप खण्ड केन्द्रीय कार्यशाला सिविल लाइन बस्ती में अज्ञात चोरों द्वारा पिकअप गाड़ी अन्दर लाकर स्टोर का दरवाजा तोड़कर उसमें रखा बन्द कापर वायर तथा पीतल पिकअप मे भर कर चुरा ले जाने के माामले में आनन्द नगर कटरा निवासी चौकीदार अंगद प्रसाद पुत्र स्व0 रामजनक प्रसाद ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध भादवि. की धारा 457 / 380 केे अन्तर्गत कोतवाली मेें मुुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस घटना की जांच कर रही है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628