रेलवे की फर्जी साईट बनाकर नकली टिकट बेचने वाले गिरोह का भण्फोड़ , 3 गिरफ्तार

बस्ती  ( उ0प्र0 ) । जिले की स्वाट टीम ने आज प्रातः भोर में फर्जी साफ्टवेयर तैयार कर रेलवे को भारी भरकम चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के तीन  सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से फ्राड करने वाले काफी साजोसामान बरामद किया है । 



स्वाट टीम प्रभारी इन्सपेक्टर राजेश मिश्र ने टीम के साथ आज प्रातः करीब चार बजे रेलवे स्टेशन  के निकट स्थित हनुमान मन्दिर के पास बिना नम्बर की ईको कार , एक लैपटॉप , कम्प्यूटर सीपीयू  , दो डेस्क टाॅप , छ: मोबाइल , तीन एटीएम , एक डायरी , पैन कार्ड , 74 ई टिकट , तीस पेज का टिकट सम्बन्धित स्टेटमेन्ट और तीन हजार एक सौ रुपये नगद बरामद करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया । 
  इस सम्बन्ध में पुरानी बस्ती थाने में अपराध सं0 - 330 / 19 पर भादवि की धारा 419 /420 / 467 / 468 / 471 , आई टी एक्ट की धारा 43 / 65 /66 /66 C / 66 D / 70 व रेलवे ऐक्ट की धारा 143 रेलवे एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है ।


पुलिस के अनुसार जालसाजों द्वारा अबैध साप्टवेयर तैयार कर असली के रुप में नकली ई - टिकट तैयार कर अधिक दाम पर बेचे जाने तथा IRCTC की ID व वाट्सप चैट के माध्यम से फर्जी टिकट निकालने का मामला सामने आया है । इस अभियान में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय और आरपीएफ के नरेन्द्र सिंह यादव भी शामिल रहे ।



पुलिस ने इस गिरोह के पांच लोगोंं सन्नी राय उर्फ राजा भाई पुत्र रामजतन राय निवासी भूपगढ थाना गोला जनपद गोरखपुर हा0मु0 मकान नं0 LIG / B - 175 / 6 बुद्ध बिहार पार्ट सी तारा मंण्डल थाना रामगढ़़ताल जनपद गोरखपुर , सौरभ राय पुत्र भष्कर राय निवासी चांडी थाना गोला जनपद गोरखपुर , मोइन्नुल हक उर्फ लल्लू पुत्र सिराजुल्लहक निवासी पिकौरा दत्तुराय गाँधीनगर थाना कोतवाली जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है ।


इस साईबर क्राइम में लिप्त दो अपराधियों अभय प्रताप सिंह पुत्र उमेश प्रताप सिंह निवासी जेलरोड निकट किड्स जी स्कूल गोण्डा थाना कोतवाली जनपद गोण्डा एवं शमशेर आलम पुत्र निसार अहमद निवासी कोल्हुई गरीब थाना खोराडे जनपद गोण्डा की तलाश की जा रही है ।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार