राष्ट्र कौशल दिवस जैसे माहौल में मना स्थापना दिवस , विभूतियाँ सम्मानित

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


बस्ती ( उ0प्र0 )। स्थानीय साप्ताहिक राष्ट्र कौशल टाईम्स का स्थापना दिवस आज धूमधाम के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों के लिए विभूतियों को सम्मानित भी किया गया । अधिकारियों - पत्रकारों सभी की गरिमामय उपस्थिति इस बात का आभास करा रही थी , जैसे अखबार का स्थापना दिवस न होकर राष्ट्र कौशल दिवस मनाया जा रहा हो । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने कहा कि पत्रकारों की सजगता से लोकतंत्र का गौरव है ।



उन्होंने कहा कि पत्रकार जितना ही सजग होगा , लोकतंत्र उतना की मजबूत होगा । पुलिस कप्तान ने कहा कि सही और गलत में फर्क करने की सजगता हर नागरिक में होनी चाहिये । 



श्री मीना ने कहा कि पत्रकारों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ चीजों को प्रस्तुत करना होता है । उन्होंने कहा कि समाज में सही को प्रोत्साहन मिलना चाहिये और गलत को हतोत्साहित किया जाना चाहिये । जो यह कार्य इमानदारी एवं निष्ठा से कर रहे हैं वे सजग हैं और दूसरों को भी सजग कर रहे हैं । कार्यक्रम की एक झलक देखने के लिए क्लिक करें : - https://youtu.be/PxB6mF90G_0


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा मौजूदा परिवेश आत्मचिंतन का है। वर्तमान में पत्रकार सत्ता प्रतिष्ठानों के निकट सम्बन्ध बनाकर उनकी आवाज और मंशा को जनता के सामने परोस रहे हैं । छोटे अखबार जो जनता की आवाज हैं और इनसे जुड़े संवाददाता आज भी खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं , उन्हे बड़े मीडिया हाउस घृणा की दृष्टि से देख रहे हैं । उन्होंने कहा पत्रकारों का सजग और संवेदनशील होना बहुत जरूरी है ।


कार्यक्रम में सम्बोधित करते सत्येन्द्र सिंह भोलू - वीडियो देखने हेतु ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/d1JKnxtxUV4


       पत्रकार अपनी सोच और लेखनी से समाज को दिशा देते हुये परिवर्तन का सूत्रधार बन सकता है । उन्होने यह भी कहा कि सत्ता में आलोचना सुनने की क्षमता नही होती । यही कारण है कि पत्रकारों को उचित सम्मान नही मिल पाता ।


अपर जिलाधिकारी समेश चन्द्र , अपर पुलिस अधीक्षक पंकज , उप सूचना निदेशक प्रभाकर त्रिपाठी , प्रदीप चन्द्र पाण्डेय , सत्येन्द्र सिंह भोलू , बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश नाथ मिश्र , वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार श्रीवास्तव , जेपी तिवारी सहित तमाम वक्ताओं ने हर देश काल परिस्थिति में पत्रकारों के योगदान को सराहा और उनकी सजगता को देश के लोकतंत्र के लिये महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार जयंत कुमार मिश्रा ने राष्ट्र कौशल अखबार के 6 साल की यात्रा में आये उतार चढ़ाव और सहयोगियों पर विस्तार से चर्चा किया । संपादक आशुतोष नरायन मिश्र ने सभी आगन्तुकों, पाठकों और विज्ञापनदाताओं के प्रति आभार जताते हुये पूर्व की भांति एक सजग पत्र और पत्रकारिता की भूमिका के निर्वहन का संकल्प लिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस कप्तान हेमराज मीना , अपर जिलाधिकारी रमेशचन्द्र , अपर पुलिस अधीक्षक पंकज , राजेन्द्रनाथ तिवारी , कार्यक्रम के संयोजक जयंत कुमार मिश्र , उप सूचना निदेशक प्रभाकर त्रिपाठी , आरके श्रीवास्तव , जेपी तिवारी , को फूल मालाओं , प्रशस्ति पत्र , प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया गया । इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह , एलआईयू. इन्सपेक्टर आलोक सिंह ,  इंसपेक्टर रणधीर कुमार मिश्र संतकबीरनगर , प्रदीप कुमार सिंह थानााध्यक्ष महुली संतकबीरनगर , उप निरीक्षक करूणाकर पाण्डेय , शैलेश कुमार सिंह इंसपेक्टर कोतवाली बांसी , आलोक कुमार श्रीवास्तव थानाध्यक्ष मिश्रौलिया सिद्धार्थनगर आदि को भी फूल मालाओं , अंग वस्त्रम , प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न प्रदान कर  सम्मानित किया गया । इससे पहले मुख्य अतिथि समेत विशिष्टजनों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर कार्यक्रम की विधिवत शरूआत की। कार्यक्रम का संचालन कौशल किशोर श्रीवास्तव एडवोकेट ने  किया।              ➖   ➖   ➖   ➖   ➖      
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत