पुरानी बस्ती पुलिस ने पकड़ा चोरी की फार्च्युनर : चोर गिरफ्तार

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


बृजवासी शुक्ल  बस्ती ( उ0प्र0 ) । जिले की पुरानी बस्ती पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेश राय ने चोरी की लग्जरी वीआईपी गाड़ी फार्च्युनर बरामद करते हुए एक शातिर वाहन चोर को धर दबोचा है ।



पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के दिशानिर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सर्वेश राय थानाध्यक्ष एवं इनकी टीम ने आज नेशनल हाईवे पर हरिओम ढाबा से अभियुक्त मो0 सबलू पुत्र मोहम्मद बिलाल निवासी दीपासराय चौक मस्जिद के पास थाना नखासा , जनपद सम्भल को चोरी की फार्च्युनर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है । 



     गिरफ्तार सबलू के पास से फार्च्युनर गाड़ी रजिस्ट्रेशन न0 - UP16 - CE - 9677 बरामद किया गया है । जिसकी कीमत करीब पैंतीस लाख रुपये आंकी गयी है । जबकि इस गाड़ी का वास्तविक रजिस्ट्रेशन नम्बर DL11 - CB - 6090 है । इसके पास से फर्जी  रजिस्ट्रेशन पेपर , बीमा प्रपत्र और आधार कार्ड की छायाप्रति बरामद की गयी है । ये चोरी की इस फार्च्युनर को बेचने ले जा रहा था । गिरफ्तार चोर सबलू के खिलाफ पुरानी बस्ती पर मु0 अ0 सं0 - 342 / 2019 भादवि की धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 411 पंजीकृत किया गया है । 



गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ बताया कि मैं अपने साथी सारिक निवासी नई दिल्ली के  साथ दिल्ली व गाजियाबाद से चार पहिया वाहन कि चोरी करता हूूँ  तथा उसके नकली कागजात तैयार कर उसे असली के रुप में ले जाकर सिलीगुड़ी व कोलकत्ता में बेचते हैं । हम लोग जो रजिस्ट्रेशन पेपर तैयार करते है उन नम्बरों पर पूर्व से उसी कम्पनी की गाड़ी रजिस्टर्ड होती है , ताकि चेकिंग के दौरान आसानी से पकड़े ना जायं । इस गाड़ी का वास्तविक रजिस्ट्रेशन नम्बर DL11 - CB - 6090 है , जबकी इसका रजिस्ट्रेशन प्रपत्र UP16 - CE - 9677 के नाम से तैयार किया गया है । आऩलाईन चेक करने पर दोनों पर फार्चुनर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दिखा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय , उ0नि0 मनीष कुमार जायसवाल , हे0का0 अजय कुमार सिंह , का0 रामरतन तिवारी शामिल रहे ।
           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर