प्रेसीडेंट अवार्ड से सम्मानित हुए डाॅ0 विनायक
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ में आयोजित 42 वी यूपी स्टेट कॉन्फ्रेंस में मिला सम्मान
( अंकुर श्रीवास्तव )
बस्ती। इन्डियन डेंटल एसोसिएशन की 42 वी यूपी स्टेट कॉन्फ्रेंस मेरठ में बस्ती के प्रख्यात डेंटिस्ट डॉ0विनायक जायसवाल को बेस्ट ब्रांच प्रेसिडेंट के अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ0विनायक जायसवाल को बेस्ट ब्रांच प्रेसिडेंट का अवार्ड डेंटल कॉउंसलिंग के अध्यक्ष डॉ0 जनक सबरवाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ में किया गया। इस दौरान कॉन्फ्रेंस में विभिन्न जिलों से लगभग एक हजार दंत चिकित्सको ने भाग लेते हुए अपने विचारों को व्यक्त किया। डॉ0विनायक जायसवाल ने ब्रांच सचिव डॉ0 विकास गौड़ और शशांक त्रिपाठी सहित अन्य सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर बस्ती ब्रांच से डॉ0 दुर्गेश पाण्डेय के साथ डॉ0 रजत कुमार श्रीवास्तव तथा डॉ0 शिव प्रताप सिंह उपस्थित रहे। डॉ0विनायक जायसवाल को बेस्ट ब्रांच प्रेसिडेंट का अवार्ड मिलने पर निमित्त विशनानी सहित अन्य गणमान्य लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimestimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628