प्रयागराज से 50 हजार के इनामिया का बस्ती में इनकाउंटर : जिन्दा गिरफ्तार
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 ) ( एल. पी. चौधरी ) । सूबे के प्रयागराज पुलिस द्वारा घोषित पचास हजार के ईनामिया बदमाश से आज तड़के बस्ती पुलिस ने दो - दो हाथ कर लिये । आज भोर में हुए इनकाउंटर में बस्ती पुलिस ने गोली मारकर कर शातिर बदमाश को जिन्दा पकड़ लिया ।
स्थानीय मण्डल मुख्यालय पर शहर से सटे प्राथमिक विद्यालय भैंसहिया के पास गुरुवार को भोर में करीब चार बजे पुलिस मुठभेड़ में पचास हजार के इमानिया बदमाश मंगल पांडेय को जिन्दा गिरफ्तार कर दिलेरी का परिचय दिया है । मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ है ।
गिरफ्तार बदमाश मंगल पाण्डेय धोनी गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जाता है । आज आला सुबह पुलिस को देखते ही बचकर भागने के लिए उसने फायरिंग शुरू कर दी । पकड़ने के लिए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं । गोली उसके दाहिने पैर में लगी है , परिणामस्वरूप वह भागने में नाकाम रहा और पुलिस ने उसे धर दबोचा । बदमाश दो थे , दूसरा सूरज मिश्र मौके का फायदा उठाकर भाग निकला । यह रामेश्वरपुरी बस्ती का निवासी है ।
फायरिंग में स्वॉट टीम प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश मिश्र घायल हो गए हैं । गोली उनके बाएं हाथ को छूते हुए निकल गई । इस आपरेेेशन में स्वाट टीम प्रभारी इन्सपेक्टर राजेश मिश्र , कोतवाली इन्सपेक्टर रामपाल यादव , पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष सर्वेश राय , थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार एवं उप निरीक्षक कन्हैया पाण्डेय सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग शामिल रहे । घायल बदमाश को कस्टडी में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने बताया कि फरार दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है । इनकाउंटर वाली जगह से चोरी की एक बाइक और रिवाल्वर बरामद हुई है ।
बता दें कि गिरफ्तार बदमाश कलवारी थाने के सेमरा चिगन गांव का निवासी है और कुख्यात धोनी गैंग का गुर्गा है । इस वक्त प्रयागराज जिले की पुलिस ने झूंसी थाना क्षेत्र में हत्या कर फरार चल रहे मंगल पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है । इसके खिलाफ बस्ती व संतकबीरगनर में आधा दर्जन थानों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम : –
{1} प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली श्री रामपाल यादव
{2} भारी स्वाट टीम निरीक्षक श्री राजेश कुमार मिश्रा
{3} थानाध्यक्ष लालगंज श्री संजय कुमार
{4} थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती श्री सर्वेश राय
{5} उ0नि0 श्री कन्हैया पाण्डेय थाना कोतवाली जनपद बस्ती
{6} उ0नि0 श्री रामगति थाना लालगंज जनपद बस्ती
{7} हे0का0 श्री विजय प्रकाश दीक्षित थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
{8} का0 गोपाल राय थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
{9} का0 धीरज यादव थाना लालगंज जनपद बस्ती
{10} का0 राजू यादव थाना लालगंज जनपद बस्ती
{11} का0 राघवेन्द्र दूबे थाना कोतवाली जनपद बस्ती
{12} का0 मनोज कुमार थाना कोतवाली जनपद बस्ती
{13} का0 अजय गौतम थाना कोतवाली जनपद बस्ती
{14} हे0का0 महेन्द्र यादव स्वाट टीम जनपद बस्ती
{15} का0 मनोज राय स्वाट टीम जनपद बस्ती
{16} का0 मनीन्द्र प्रताप चन्द्र स्वाट टीम बस्ती
{17} का0 राकेश पटेल स्वाट टीम जनपद बस्ती
{18} का0 रमेश गुप्ता स्वाट टीम जनपद बस्ती
{19} का0 मनोज कुमार स्वाट टीम जनपद बस्ती
{20} का0 देवेन्द्र निषाद स्वाट टीम जनपद बस्ती
- - - - - - - - - - - - -