प्राईमरी के तीन मास्टर सस्पेंड
तारकेश्वर टाईम्स ( हि0दै0 )
बस्ती ( उ0प्र0 )। बेसिक शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार ने कुदरहा ब्लॉक के तीन निकम्मे टीचरों को किया सस्पेंड कर दिया है । ये तीनों के ऊपर बिना स्कूल गये खण्ड शिक्षा अधिकारी की मिली भगत से घर बैठे वेतन लेने का आरोप है ।
इस मामले में अध्यापक अजय प्रताप चौधरी (चकिया) , प्रियंका यादव (पिपरपाती) और आकांक्षा यादव (डिहुकपुरा) को निलम्बित किया गया है । तीनों अध्यापक घर बैठकर शिक्षा विभाग को चूूूना लगााते हुुए वेतन ले रहे थे । ➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 945055768