पतंजलि करेगा रूचि सोया का अधिग्रहण, लगेंगे 3200 करोड़

नयी दिल्ली । बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद ने कहा है कि उसने ऋण शोधन प्रक्रिया के जरिये रूचि सोया के अधिग्रहण के लिये भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के समूह के साथ जरूरी रुपये के कर्ज की व्यवस्था कर ली है । इसके लिए पांच बैंकों से मिलाकर 3200 करोड़ रूपये कर्ज को हरी झण्डी मिल गयी है ।



राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने सितंबर में रूचि सोया के अधिग्रहण को लेकर पतंजलि आयुर्वेद की समाधान योजना को मंजूरी दी थी। पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण ने एक बयान में कहा, ''कंपनी ने भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले बैंकों के समूह के साथ जरूरी कुल कर्ज की व्यवस्था कर ली है ।"



     कंपनी के अनुसार उसे एसबीआई से 1,200 करोड़ रुपये, पंजाब नेशनल बैंक से 700 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 600 करोड़ रुपये, सिंडिकेट बैंक 400 करोड़ रुपये और इलाहबाद बैंक से 300 करोड़ रुपये मिले हैं। रूचि सोया दिसंबर 2017 में ऋण शोधन प्रक्रिया में गयी थी।
        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार