पंचायती राज विभाग में बड़े घोटाले की तैयारी : सन्तकबीर में 34 लाख का प्रशिक्षण शुरू
तारकेश्वर टाईम्स ( हि0दै0 )
( श्याम नरायन चौरसिया )
बस्ती ( उ0प्र0 ) ।
मण्डल के पंचायती राज विभाग में बड़े पैमाने पर घोटाले की तैयारी हो चुकी है , जिसे अमलीजामा भी फटाफट पहनाया जा रहा है । मामला प्रधानों के प्रशिक्षण में गोलमाल किये जाने का है ।
पंचायती राज विभाग में डीपीआरसी का प्रशिक्षण टेण्डर प्रक्रिया का पालन करते हुए निविदा प्राप्त संस्था से कराया जाना चाहिए । भाजपा नेता ने पंचायती राज के मण्डलीय अधिकारी उप निदेशक पंचायत , डीपीआरसी सन्तकबीर नगर व सिद्धार्थनगर की मिली भगत से नियम विरुद्ध तरीके से बिना टेण्डर के एक ही फर्म लक्ष्मी ट्रेडर्स को काम दिया जा रहा है । इस फर्म पर विभाग इतना मेहरबान है कि दो वर्षों से बिना टेण्डर के कार्य करा कर बन्दरबांट किया जा रहा है ।
डीपीआरसी प्रशिक्षण के लिए सन्तकबीर नगर में चौंतीस लाख और सिद्धार्थनगर जिले में चौवन लाख रूपये खर्च किये जाने हैं । इस प्रशिक्षण पर सवालिया निशान लगने के बाद भी नियमों को दरकिनार कर सन्तकबीरनगर में प्रशिक्षण शुरू हो गया है ।
इस सम्बन्ध में तारकेश्वर टाईम्स ने उप निदेशक पंचायत महेन्द्र दूबे से आज प्रातः नौ बजे फोन पर बात की , जिस पर उन्होंने अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए खुद को मीटिंग में होने और बाद में बताने की बात कही ।
उक्त प्रकरण में रविकांत दूबे ने उन्तीस नवम्बर को उप निदेशक पंचायती राज और मुख्य विकास अधिकारी सन्तकबीर नगर को प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच , नियमानुसार टेण्डर के उपरांत प्रशिक्षण कराने और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628