ऑटोरिक्शा में महिला का चेन चोरी 

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


 बस्ती  ( उ0प्र0 ) । स्थानीय शहर में ऑटोरिक्शा में भी चोर घूमने लगे है । बच्चे को स्कूल से लेने जा रही महिला का चेन ऑटोरिक्शा में चोरी हो गया । 



हवेली खास बड़ेबन निवासी प्रवीण कुमार त्रिपाठी पुत्र चन्द्र भूषण त्रिपाठी ने गत पांच दिसम्बर को अपनी माँ का चेन चोरी होने का एफआईआर दर्ज कराया है । जिसमें कहा गया है कि इनकी मां बड़ेबन से ऑटोरिक्शा द्वारा बच्चे को मालवीय मार्ग बैरिहवां सेंट जोसेफ स्कूल से लाने गयी थीं । रास्ते में किसी ने उनका चेन उड़ा दिया । इस सम्बन्ध में नौ दिसम्बर को कोतवाली में मु0 अपराध सं0 - 619 / 19 भादवि की धारा 379 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
            ➖   ➖  ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत