निर्भया काण्ड के दोषी ने दया याचिका वापस मांगी
तारकेश्वर टाईम्स ( हि0दै0 )
नयी दिल्ली । दिल्ली में निर्भया के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के चार दोषियों में से एक विनय शर्मा ने शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से दया याचिका वापस लेने की मांग की । वर्ष 2012 में दिल्ली में चलती बस में नृशंस घटना को अंजाम दिया गया था ।
( फाइल फोटो ) उसने कहा कि बिना उसकी सहमति के दया याचिका भेजी गई थी । दोषी ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी में आरोप लगाया कि उसकी कथित दया याचिका तिहाड़ जेल प्रशासन ने 'गलत इरादे' से और दिल्ली सरकार के साथ मिलकर 'आपराधिक साजिश' के तहत बिना उसकी सहमति के भेजी और जिसे गृह मंत्रालय ने उन्हें अग्रेषित किया है ।
शर्मा ने कहा कि दया याचिका दायर करने से पहले उसके पास अब भी कानूनी विकल्प मौजूद है क्योंकि उसने अभी तक उच्चतम न्यायालय के समक्ष उपचारात्मक याचिका दायर नहीं की है ।
उसने लिखा, इसलिए आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय में मेरे या मामले के अन्य दोषियों की ओर से संभावित याचिका दायर करने या लंबित रहने सहित तमाम कानूनी विकल्प खत्म नहीं हो जाते मुझे दया याचिका वापस करने की अनुमति दी जाए जिसे बिना मेरी सहमति और हस्ताक्षर भेजी गई है ।
अपने वकील एपी सिंह के जरिये भेजी चिट्ठी में शर्मा ने कहा , इसके साथ ही आपसे अंतरिम तौर पर दया याचिका पर कोई फैसला नहीं करने का आग्रह करता हूं । राष्ट्रपति कोविंद को लिखी चिट्ठी में शर्मा ने कहा कि दया याचिका फर्जीवाड़ा करके भेजी गई है , जिसके साथ मामले की पृष्ठभूमि को बताने वाले दस्तावेज और अहम तथ्य संलग्न नहीं किए गए हैं , ताकि यह खारिज हो जाए ।
दोषी ने कहा कि उसकी दया याचिका पर कोई कदम अन्याय होगा , क्योंकि अभी भी उसके कानूनी विकल्प खत्म होने बाकी हैं । उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने तिहाड़ जेल प्रशासन को हाल में निर्देश दिया था कि वे चारों दोषियों को 13 दिसंबर को उसके समक्ष पेश करें ताकि वे अपनी याचिकाओं की स्थिति की जानकारी दे सके ।
न्यायालय ने यह निर्देश पीड़िता के माता-पिता की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दी जिसमें तिहाड़ जेल प्रशासन को सजा पर अमल करने का निर्देश देने की मांग की गई है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628