नेपाल सीमा से भारत में घुसते हैं कुछ भारत विरोधी तत्व : अमित शाह
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा एसएसबी दोनों हिमालयी देशों में इस मोर्चे पर अच्छा काम कर रही है कि किसे प्रवेश की अनुमति दी जाए और किसे सीमाओं पर रोका जाए
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि कुछ ऐसे तत्व हैं जो भारत में शांति नहीं देखना चाहते और वे देश में प्रवेश के लिए खुली सीमाओं , खासकर नेपाल से लगने वाली हमारी सीमा का इस्तेमाल करते हैं । शाह ने सशस्त्र सीमा बल के 56वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बीते एक साल में दो पाकिस्तानियों समेत 54 "घुसपैठियों" को सीमा पर पकड़ा गया । ये घुसपैठिये पाकिस्तान समेत 24 देशों के हैं ।
सशस्त्र सीमा बल नेपाल और भूटान से लगी 1,751 किलोमीटर लंबी सीमा की रक्षा करता है ।
शाह ने कहा कि नेपाल और भूटान के साथ भारत के संबंध मैत्रीपूर्ण हैं. बल ने सुनिश्चित किया है कि , इन मोर्चों पर इन देशों के लोगों के साथ सम्मानपूर्ण बर्ताव हो । उन्होंने कहा, ''लेकिन, जब दुनिया में यात्रा करना आसान हो गया है, तो उन देशों के वो तत्व जो भारत में शांति देखना नहीं चाहते वे देश में घुसपैठ के लिए नेपाल सीमा का इस्तेमाल कर रहे हैं ।" उन्होंने कहा कि एसएसबी दोनों हिमालयी देशों में इस मोर्चे पर अच्छा काम कर रही है कि किसे प्रवेश की अनुमति दी जाए और किसे सीमाओं पर रोका जाए ।
अमित शाह ने कहा कि बल ने बीते एक साल में इन सीमाओं पर 380 करोड़ रुपये की "प्रतिबंधित सामग्री" जब्त की है । इसमें 166 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ शामिल हैं । गृह मंत्री ने कहा कि देश के 130 करोड़ लोग शांति से इसलिए सो पाते हैं क्योंकि सीमा की सुरक्षा करने वाले जवान शून्य से 46 डिग्री सेल्सियस कम तापमान से लेकर 47 डिग्री सेल्सियस तापमान तक प्रतिकूल माहौल में भी देश की सेवा करते हुए सीमा की रक्षा कर रहे होते हैं ।
शाह ने जवानों से वादा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार एक - डेढ़ साल में यह सुनिश्चित करेगी कि सभी सीमाओं की रक्षा करने वाले जवान कम से कम 100 दिन का समय अपने बच्चों और परिवार के साथ व्यतीत कर सकें ।
उन्होंने दक्षिणी दिल्ली में एसएसबी के एक शिविर में कहा, "यह मुश्किल काम है, लेकिन जैसाकि मोदी सरकार ने अन्य मुश्किल लक्ष्यों को हासिल किया है, इसे भी पूरा कर लिया जाएगा ।" उन्होंने कहा कि एसएसबी को अगले साल के अंत तक 12,055 अतिरिक्त कर्मी मिलेंगे ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628