नकली बीड़ी से पाट दिया बाजार , दो धराये

तारकेश्वर टाईम्स ( हि0दै0 )


                    ( बृजवासी शुक्ल )
       बस्ती  ( उ0प्र0 ) । जनपद में नकली बीड़ी के कारोबार को हवा देकर बाजार का सन्तुलन गड़बड़ाने वाले दो नक्कालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । इनके पास से भारी मात्रा में नकली पहलवान छाप बीड़ी बरामद हुई है । बस्ती में अपने व्यापार में आयी गिरावट के चलते कम्पनी ने बस्ती मार्केट की नब्ज टटोली थी ।



             पहलवान छाप बीड़ी के प्रतिनिधि महबूब आलम खान द्वारा आज ही बस्ती में नकली पहलवान छाप बीड़ी बेचे जाने के सम्बन्ध में पुरानी बस्ती थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी । जिसकी जांच पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष सर्वेश राय की देखरेख में उप निरीक्षक मनीष कुमार जायसवाल कर रहे थे ।



पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के दिशानिर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में पहले से चलाया जा रहा है । महबूब आलम खान पुत्र श्री अब्दुल हमीद सा0 मोहनलाल हरगोविन्ददास बीड़ी उद्योग प्रा0लि0 (पहलवान छाप बीड़ी कंपनी) 903 गोल बाजार जबलपुर (म0प्र0) द्वारा अपने बीड़ी कम्पनी मोहनलाल हरगोविन्द दास बीड़ी उद्योग प्रा0 लि0 की  नकली पहलवान छाप बीड़ी बेचने के सम्बन्ध में  मु0अ0सं0 338/19 धारा 63/65 कापी राईट एक्ट व 420 IPC दिनांक 06.12.2019 को पंजीकृत कराया गया था । जिसकी विवेचना उ0नि0 मनीष कुमार जायसवाल द्वारा की जा रही थी ।



मामले में भारी मात्रा में नकली पहलवान छाप बीड़ी बरामद करते हुए पाण्डेय बाजार निवासी  राजेन्द्र सोनकर और नगर बाजार निवासी वेद प्रकाश उर्फ मुन्ना पुत्र सन्तराम को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार करने वाली टीम में हे0का0 अजय कुमार सिंह और का0 रामरतन तिवारी भी शामिल रहेे ।
            ➖   ➖   ➖   ➖  ➖
   देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार