नाबालिग गर्भवती रेप पीड़िता की सभी रिपोर्ट जेल से मांगी 

                  ( डाॅ0 उमाशंकर मिश्र )




 सन्तकबीरनगर ( उ0प्र0 ) । जिले की एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने के बाद हत्या के मामले में जेल में निरूद्ध रहने के बाद उसके गर्भवती होने के सनसनीखेज मामले में सीडब्ल्यूसी सन्तकबीरनगर ने वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार बस्ती से सम्पूर्ण चिकित्सा रिपोर्ट मांगी है । 



वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार बस्ती द्वारा अग्रसारित नाबालिग पीड़िता ( जो जेल में बंद होने के पूर्व अपने साथ सामूहिक दुष्कर्म का होना बताती है ) के पत्र पर सीडब्ल्यूसी द्वारा कराई गई जांच पर थानाध्यक्ष मेहदावल और बाल कल्याण अधिकारी मेहदावल द्वारा आख्या बाल कल्याण समिति सन्तकबीरनगर में प्रस्तुत की गई ।


बालिका ने अपने प्रार्थना पत्र में कहा है कि जेल जाने से पूर्व उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया और जेल में हुए मेडिकल में उसके गर्भवती होने की बात सामने आई है । ऐसी दशा में सीडब्ल्यूसी  ने वरिष्ठ अधीक्षक कारागार बस्ती से पीड़िता की संपूर्ण चिकित्सा रिपोर्ट अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है , जिससे मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा सके । रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 6 दिसंबर 2019 तिथि नियत की गई है ।



ज्ञातव्य है कि बीते दिनों यह मामला उस समय सुर्खियों में आया , जब पीड़िता ने जेल अधीक्षक को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र दिया और जेल अधीक्षक ने उसके पत्र को जिलाधिकारी सन्तकबीर नगर को प्रेषित किया । जिस पर पुलिस से कराई गई जांच में पुलिस ने पीड़िता के आरोप को झूठा करार दिया । 


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


 





इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित