मोदी ने किया लोक भवन में अटल जी प्रतिमा का अनावरण
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
लखनऊ ( उ0प्र0 ) । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखनऊ लोकभवन में उनकी 25 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया । इस दौरान उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल , सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे ।
अटल बिहारी वाजपेयी की ये प्रतिमा ब्रॉन्ज (कांस्य) से बनी है , जो 25 फुट ऊंची व पांच टन वजनी है। अटल जी की प्रतिमा को जयपुर की एक कंपनी ने बनाया है । इसकी लागत 89 लाख रुपये है । यह प्रतिमा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संस्कृति विभाग ने निर्मित करवाई है ।
प्रतिमा अनावरण के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकभवन के प्रेक्षागृह में अटल बिहारी चिकित्सा विश्वविद्यालय का बटन दबाकर शिलान्यास किया । साथ ही प्रधानमंत्री अटल पेयजल मिशन योजना का शुभारंभ किया । अटल पेयजल मिशन योजना के तहत भूजल के प्रबन्धन पर जोर दिए जाने का प्रावधान है । इसके तहत भूजल के एक - एक बूंद का इस्तेमाल किया जाना है । साथ ही भूजल का जितना शोधन होगा उसी अनुपात में उसके रिचार्ज की भी व्यवस्था का प्रावधान है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628