मोदी - मुल्क और मुसलमान @ CAB
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
देश में नई नागरिकता क्रांति हो चुकी है । तीन पड़ोसी मुस्लिम देशों से धार्मिक प्रताड़ना के शिकार अल्पसंख्यक अब भारत के नागरिक बनेंगे । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस नार्थ - ईस्ट में आग लगाने की कोशिश कर रही है । बड़ी बात ये है कि अगर स्थितियों पर गौर करें , तो इस मुद्दे पर भारत के नागरिकों को केवल सूझबूझ से काम लेना चाहिए और यह समझना चाहिए कि यह विधेयक भारत के किसी नागरिक पर लागू नहीं होगा ।
इस नागरिकता क्रांति पर डर का भ्रम कौन फैला रहा है ? ये वो सवाल है , जिस पर पिछले चार दिनों से बहस हो रही है । लोकसभा और राज्यसभा में भी यही बहस हुई और सोशल मीडिया पर भी यही कहा जा रहा है , कि इस बिल से देश का मुसलमान डरा हुआ है । सरकार लगातार ये बात कह रही है कि ये बिल नागरिकता देने का बिल है , लेने का नहीं । न ही किसी की नागरिकता छीनने का । तो फिर इस देश के मुसलमानों को कौन डरा रहा है ? यह एक बड़ा सवाल है । क्या ये डर दिखाकर वोट का खेल खेला जा रहा है ? क्योंकि डर दिखाकर वोट हासिल करने का अजेय फॉर्मूला इस देश में बहुत पहले से लागू है । ये समीकरण कई बार सफल भी होते हैं ।
नागरिकता संशोधन बिल को लेकर नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेेस पर बड़ा हमला किया है । उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में कांग्रेस ने हालात बिगाड़े हैं । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि असम को चिंता करने की जरूरत नहीं है ।
नागरिकता बिल के खिलाफ पूर्वोत्तर में प्रदर्शन को लेकर संसद में विपक्ष ने हंगामा किया है । कांग्रेस का कहना है कि पर्वोत्तर में कश्मीर जैसे हालात हैं । नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गयी है । इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने इस पर रोक लगाने की मांग की है । नागरिकता बिल विवाद के बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने दौरा रद्द किया । कहा - हमारे यहां अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं । यहां यह कहना जरूरी है कि भारत के किसी भी नागरिक पर लागू नहीं होता और न ही कोई प्रभाव डालता है । भ्रम की स्थिति पैदा करके जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है और इन सब का आरोप भाजपा कांग्रेस पर लगा रही है । यह स्थितियां निश्चित रूप से देश के लिए नुकसान दायक हैं ।
( आमोद उपाध्याय )
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628