महिला थाने की पहल से एक हुए रेशमा और राजेश

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


बस्ती  ( उ0प्र0 ) । आपसी मनमुटाव के कारण दो वर्षों से अलग अलग रहे एक दम्पत्ति को मिलाने में आज महिला थाना  सफल रहा । प्रभारी निरीक्षक शीला यादव ने रेशमा और राजेश की पारिवारिक जिम्मेदारियों और गृहस्थी का पाठ पढ़ाया तो दोनों गिले शिकवे भूल कर एक हो गये ।



      मामला जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बरदहिया का है । मामला सामने आने पर क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश सिंह के निर्देशन में इनकी समस्याएं सुनते हुए आपसी बातचीत के माध्यम से विवाद खत्म हो गया । शीला यादव ने बताया कि बरदहिया निवासी रेशमा और राजेश पति पत्नी हैं । आपसी मतभेद के चलते दोनों दो साल से पारिवारिक कलह के शिकार थे , जिससे दाम्पत्य जीवन खतरे में नजर आने लगा था । महिला थाना बस्ती पुलिस के सूझबूझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया । परिवार को हंसी - खुशी महिला थाना जनपद बस्ती से  विदा किया गया ।
           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार