महिला सुरक्षा में बस्ती पुलिस के बढ़ते कदम , तीन PRV को एसपी. ने किया रवाना
तारकेश्वर टाईम्स ( हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 ) । महिलाओं की सुरक्षा में तत्पर बस्ती पुलिस ने एक कदम और आगे बढ़ाया है । बस्ती पुुुलिस की महिला विंंग को आज तीन पीआरवी वाहनों की सौगात मिल हैै । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने हरी झण्डी दिखाकर तीनों पीआरवी वाहनों का शुभारंभ किया ।
पुलिस लाइन्स बस्ती में महिला आरक्षियों को प्रशिक्षण देकर पुलिस कप्तान हेमराज मीना द्वारा 3 महिला पीआरवी का शुभारंभ किया गया। आज से ये तीनों वाहन कोतवाली , सोनहा और हर्रैया में कार्यरत होंगे । पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा हरी झण्डी दिखाकर पीआरवी वाहनों को रवाना करने का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/5D9i8XK-9HU
सड़क पर किसी अकेली महिला द्वारा 112 को कॉल करके मदद माँगने पर ये पीआरवी उसकी मदद को पहुँचेंगी। किसी स्थान पर महिला पुलिस की आवश्यकता होने पर ये फ़ोर्स तत्काल मौके पर पहुँचेगी । तीन वाहनों की सौगात मिलने से बस्ती में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस और सशक्त हो गयी है । इससे महिलाओं के अन्दर और अधिक सुरक्षा की भावना बढ़ेगी ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628