मदर और अमूल दूध के दाम बढ़े

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


नई दिल्ली । देश की अग्रणी दूध उत्पादक कंपनी मदर डेयरी और अमूल ने शनिवार को करोड़ों उपभोक्ताओं को जोरदार झटका दिया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक मदर डेयरी ने तीन और अमूल ने दो रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं । नई दरें 14 / 15 दिसम्बर 2019 की रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएंगी । यानी रविवार सुबह दूध खरीदने के लिए एक्ट्रा पैसे चुकाने पड़ेंगे । 



दूध के दाम बढ़ाए जाने की वजह लागत मूल्य बढ़ना बताया गया है । जानकारी के अनुसार, मदर डेयरी के टोकन और पॉली मिल्क के दामों में दो से तीन रूपये की बढ़ोतरी हुई है । जबकि फुल क्रीम दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर इजाफा हुआ है । अब यह 55 रुपये प्रति लीटर मिलेगा । वहीं आधा लीटर दूध अब 27 की बजाय 28 रुपये में मिलेगा ।


टोंड मिल्क के दाम में भी तीन रुपये इजाफा हुआ है । नई दरें लागू होने के बाद अब यह 45 रुपये प्रति लीटर मिलेगा जबकि डबल टोंड मिल्क 36 की बजाय अब 39 रुपये में मिलेगा । गाय के दूध के दाम भी तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं । अब यह आज से 47 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा ।
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर