मातृत्व वंदना योजना रैली को डीएम - एसपी ने दिखाई हरी झण्डी
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अभियान
बस्ती ( उ0प्र0 ) । आज जिला स्तरीय तहसील दिवस के अवसर पर भानपुर तहसील पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा मोबाइल मेडिकल यूनिट एवं दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक चलने वाले प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अभियान की रैली एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा नोडल अधिकारी डॉ सी के वर्मा एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य एलके पाण्डेय , वीएन मिश्र , डॉ0 विवेक विश्वास तथा तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । इस अवसर पर एलके पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम पर चर्चा की गयी तथा मोबाइल मेडिकल यूनिट से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया ।
बता दें कि प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना अभियान एक महत्वाकांक्षी और जन जन के लिए उपयोगी योजना है और प्रशासन इसके प्रचार प्रसार के पूरी तरह प्रयासरत् है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628