मानवाधिकार दिवस पर रूधौली राज. महाविद्यालय में कार्यक्रम सम्पन्न
तारकेश्वर टाईम्स ( हि0दै0 )
रूधौली ( बस्ती ) । आज राजकीय महाविद्यालय रूधौली बस्ती में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर दो सत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रथम सत्र में मानवाधिकार विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । द्वितीय सत्र में मानवाधिकार से सम्बन्धित गीत , कविता, नृत्य नाटिका का मंचन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ0 राजेश कुमार शर्मा द्वारा माँ वाग्देवी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ । विचार गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए प्राचार्य ने कहा हमें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए किंतु इसके साथ ही हमें अपने कर्तव्यों का पालन भी करना चाहिए ।
विचार गोष्ठी में डॉ जगदीश प्रसाद, डॉ अंकिता मद्धेशिया, डॉ शैलजा ने भी अपने विचार रखे ।
इसके अतिरिक्त सुषमा, पूजा निषाद, अजय निषाद, गीता यादव आदि ने उक्त विषय पर भाषण प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में रंजीता, सिमरन, ज्योति, ने गीत किरन ,राजेश, अस्दुल्ला ने कविता तथा सुषमा, ज्योति अजय, राजेश आदि ने नृत्य नाटिका 'हमें हक है 'प्रस्तुत कर समाज में चेतना भरने की चेष्टा की । कार्यक्रम का सफल संचालन सुषमा ने किया ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628