जनता के दिलों में जगह बनाएंगी शासन की नीतियां : महेश शुक्ल 

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)
बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।
     भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा है कि सरकार की कल्याणकारी लोकप्रिय नीतियां जन मानस के हृदय में अपना स्थान बनाएंगी । इसके लिए कार्यकर्ता अपने दायित्वों का भरपूर निर्वहन करेंगे । 



    महेश शुक्ल गौर विकास खण्ड में अपने स्वागत समारोह में बोल रहे थे । इन्हें हाल ही में भारतीय जनता पार्टी का बस्ती जिलाध्यक्ष बनाया गया है । उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता प्रशिक्षित हैं । हमारी बूथ कमेटियां हैं । इन समितियों को और सक्रिय किया जाएगा , जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं , जन कल्याणकारी नीतियां जनता के हृदय में अपना स्थान बनाएं । श्री शुक्ल ने कहा कि हमें नया दायित्व सौंपा गया है । इससे अधिक से अधिक बेहतर कार्य करने का अवसर मिला है ।



उन्होंने कहा कि राजनीति में चुनौती अवसर होती है । सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाकर चुनौतियों पर विजय प्राप्त की जा सकती है । गौर में ब्लाक प्रमुख अरविन्द सिंह और भाजपा नेता पं0 अमन शुक्ल के नेतृत्व में सैकड़ों ग्राम प्रधानों और युवा कार्यकर्ताओं ने ब्लाक मुख्यालय पर जोरदार स्वागत किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गौर प्रधान सत्येन्द्र सिंह , पंकज उपाध्याय , धीरेन्द्र सिंह , करनपुर प्रधान अनिल यादव , शम्भू यादव , नवाब , किशन कसौधन , बुधिराम वर्मा , पं0 राजन त्रिपाठी , भूपेंद्र सिंह , शुभम जायसवाल , अनूप श्रीवास्तव एवं कोठवा प्रधान राजेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित