जहाँ की थी हैवानियत , वहीं हुए ढेर @ हैदराबाद डाॅ0 केस
तारकेश्वर टाईम्स ( हि0दै0
हैदराबाद ( तेलंगाना ) । हैदराबाद में डॉक्टर से दुष्कर्म और निर्मम हत्या के मामले में चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है । वह भी उसी जगह पर जहाँ इन्होंने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थीं । इस घटना से आम अवाम का कलेजा छलनी हो रहा था ।
हैदराबाद में जिस हाइवे एनएच 44 पर 27 नवंबर की रात महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या हुई थी , उसी हाइवे पर तेलंगाना पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर मौत के घाट उतार दिया है । पुलिस द्वारा जांच के लिए इन आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर ले जाया गया था , जिससे घटना का रिक्रिएशन किया जा सके । आज सुबह सबेरे तेलंगाना पुलिस ने बहशी दरिन्दों का अन्त करके दुःखी परिजनों और जनता को सरप्राईज दिया है और पूरे देश में प्रशंसा हो रही है।
बता दें कि हैदराबाद शादनगर में डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को पुलिस रिमांड में रखा था । बताया जा रहा है कि पुलिस जांच के लिए चारों को उस फ्लाइओवर के नीचे लेकर गई थी , जहां उन्होंने पीड़िता को आग के हवाले किया था । वहां क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा रहा था। इसी बीच चारों ने भागने की कोशिश की।
इससे पहले हैदराबाद में महिला डॉक्टर से हैवानियत के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे थे । सड़कों पर उतरकर लोग महिला सुरक्षा पर सवाल कर रहे थे । पुलिस की जांच में कई खुलासे हुए थे , और आरोपियों का वीडियो और पूरी कुंडली सामने आ गई थी । उधर आरोपियों को हैदराबाद की केरलाकुल्ली जेल में बंद किया गया था ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628