जानकी - धर्मेन्द्र की गृहस्थी में लौटी खुशियाँ @ परिवार परामर्श केन्द्र

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)
         बस्ती  ( उ0प्र0 ) । पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा संचालित परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस लाइन बस्ती में बिछड़े परिवार को मिलाया गया ।



आपसी वैचारिक मतभेद  की वजह  से आवेदिका जानकी पत्नी धर्मेन्द्र निवासी खजौला थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती के मध्य आपसी मतभेद के कारण  परिवार  टूटने के कगार पर था । परिवार परामर्श के सदस्यो के सूझबूझ  से पति पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया । परिवार को हंसी खुशी परिवार परामर्श द्वारा विदा किया गया ।
इस बिछड़े परिवार को मिलाने में महिला हेड कांस्टेेेबल जयश्री यादव , काउंसलर सी0पी0 श्रीवास्तव सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र , काउंसलर कुलदीप मिश्र सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र एवं म0 का0 शैलावती सदस्य परिवार परामर्श केन्द्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ  लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत