गाजियाबाद में हुई पांच मौतों में मास्टर माइंड साढ़ू गिरफ्तार
तारकेश्वर टाईम्स ( हि0दै0 )
गाजियाबाद काण्ड : संजना से पहले गुलशन अहमद था नाम , गुपचुप की थी शादी , संजना उर्फ गुलशन के पति का नाम भी गुलशन था , गिरफ्तार हुआ राकेश वर्मा गुलशन का साढ़ू है
( बृजवासी शुक्ल )
लखनऊ । गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या करने वाले मामले में अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । मामले में आरोपी बनाए गए मृतक गुलशन के साढ़ू राकेश वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । वहीं एक अन्य जानकारी में सामने आया है कि गुलशन वासुदेवा के साथ सुसाइड करने वाली महिला संजना का नाम भी गुलशन ही था । वह एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती थी । गुलशन अहमद के भाई फिरोज का दावा है कि कुछ समय पहले उनकी बहन गुलशन ने चुपचाप शादी कर ली थी ।
जानकारों की मानें तो फिरोज ने सुसाइड केस की जांच के दौरान खुलासा करते हुए कहा है कि गुलशन अहमद उर्फ संजना उनकी बहन थी । करीब डेढ़ साल पहले ही उनकी बहन ने गुलशन वासुदेवा के साथ चुपचाप शादी की थी । इस शादी की जानकारी वासुदेवा परिवार को भी नहीं थी । लेकिन गुलशन वासुदेवा की पत्नी को इसकी जानकारी थी । यही वजह है कि उसका उनके घर पर आना-जाना था और वे सभी लोग साथ में घूमते-फिरते भी थे ।
गाजियाबाद के एसपी सिटी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि इंदिरापुरम के वैभव खंड में पति-पत्नी और एक महिला के आत्महत्या करने और दो बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस देर रात से ही आरोपी राकेश वर्मा के बेहद करीब थी । राकेश ने अपना मोबाइल बंद कर लिया था , इसलिए परेशानी आ रही थी । इस मामले में पुलिस ने देर रात दो बच्चों की हत्या के आरोप में आईपीसी 302 के तहत (मृतक हरीश उर्फ गुलशन के खिलाफ) और धारा 306 में (आरोपी राकेश कुमार और उसकी माँ फुला देवी के खिलाफ) केस दर्ज किया है ।
गौरतलब रहे कि मंगलवार को गुलशन वासुदेवा ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद पत्नी परवीन और संजना के साथ आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी । दो लोगों की मौके पर तो संजना की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई थी ।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628