गणित दिवस पर सुपर किड्ज मेन्टल मैथ प्रतियोगिता
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0
बस्ती ( उ0प्र0 ) । भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवासा रामानुजन् के जन्म दिवस 22 दिसम्बर को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस घोषित किया गया। सुपरकिड्ज मेण्टल मैथ एकेडमी द्वारा आगामी 22 दिसम्बर राष्ट्रीय गणित दिवस पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत “रोजमर्रा की जिन्दगी में गणित” एवं “प्रकृति में गणित” विषय पर आधारित जिला स्तरीय प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी।
उक्त जानकारी संस्था के संस्थापक वैदिक गणित में विश्व रिकार्डधारी सौरभ तुलस्यान ने दिया। प्रतियोगिता में पोस्टर, माॅडल तथा क्विज में कक्षा 4 से 10वीं तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकेंगे। प्रतिभागियों का नामांकन विद्यालयों में तथा संस्था के कार्यालय से 18 दिसम्बर तक किया जा सकता है। अन्य कार्यक्रमों मे “गणित का महत्व” पर आधारित एक नाटक, रामानुजन पर डाक्यूमेट्री तथा नन्हीं प्रतिभाओं द्वारा गणितीय तथा मस्तिष्क क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन भी किया जायेगा । सौरभ तुलस्यान ने बताया कि इस वर्ष संस्था द्वारा उ0 प्र0 तथा बिहार के विभिन्न विद्यालयों में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जा रहा है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628