एथलेटिक चैम्पियनशिप कोचिंग में भाग लेने मलेशिया जाएंगी नीलू मिश्रा

तारकेश्वर टाईम्स  ( हि0दै0 )


बस्ती (उ0प्र0 ) । दुनिया में खेल के मैदान नाम अपनी मेहनत से कामयाबी का डंका बजाने वाली बस्ती की बेटी नीलू मिश्रा भारतीय मास्टर्स एथलेटिक्स टीम में शामिल होने के बाद शनिवार मलेशिया रवाना होंगी। वह वहां आयोजित 21वी एशियन मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप कोचिंग में भाग लेने के लिए दिल्ली से रवाना होगी।  



इस टीम में शामिल नीलू मिश्रा चार स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारतीय टीम में 650 महिला पुरुष हिस्सा ले रहे हैं। इस चैंपियनशिप में एशिया के 29 देशों की टीमें हिस्सा ले रही है। नीलू मिश्रा इस चैंपियनशिप में 100 मीटर 200 मीटर 80 मीटर हर्डल ,लंबी कूद स्पर्धा में हिस्सा लेंगी इससे पहले 73 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेडल जीत चुकी है नीलू मिश्रा 45 प्लस आयु वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी । इसके पूर्व कई एशिया चैंपियनशिप तथा वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर  पदक जीत चुकी है।



दिल्ली रवाना होने से पूर्व नीलू ने बताया कि वह चारों स्पर्धाओं में भारत के लिए पदक जीतने की पूरी कोशिश में रहेंगी इसलिए तैयारी के साथ साथ अपने परफॉर्मेंस को बेहतर बनाया और अपना बेहतर करने के पूरे प्रयास के साथ-साथ भारत के तिरंगे का गौरव तथा शान बढ़ाने का पूरा प्रयास करेंगी।
           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
 लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती मण्डल के तीनों जिलों के निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार