एसओ. पैकोलिया ने किया निरंकार हत्याकाण्ड का खुलासा , दो गिरफ्तार

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)
 ( संजीव पाण्डेय ) बस्ती ( उ0प्र0 ) । जिले की पैैैैकोलिया पुलिस ने पांच दिन पूर्व हुई निरंकार की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।



पैकोलिया थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी हर्रैया शिव प्रताप सिंह के नेतृत्व निरंकार  हत्याकांड में पंजीकृत  मु0अ0सं0 184 / 19 धारा 304 , 201 भादवि. का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तोअभियुक्तों  उदयभान विश्वकर्मा पुत्र महादेव , राकेश विश्वकर्मा पुत्र चन्द्रभान निवासीगण मझौवा चौधरी थाना पैकोलिया को आज तड़के धर दबोचा । इन दोनों को आज सुबह करीब 5.30 बजे  मरवटिया बभनान के पास से गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने आला कत्ल के रूप में रोटावेटर सहित एक टैक्टर व दो मोटर साइकिल अपने कब्जे में ले लिया हैै ।
   बता देंं कि सोमवार 23 दिसम्बर को निरंकार की लाश  विघवावीर बाबा देवस्थान के पास रवई नदी के पास मिली थी । मृतक के पिता ने थाना पैकोलिया में मुकदमा अपराध 184 / 19 धारा 302 , 201 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया था । अभियुक्तों  ने पूछताछ में बताया कि हम लोग अपने ट्रैक्टर से छट्ठी प्रसाद का खेत जोत रहे थे । निरंकार भी वहां आये और हम लोगों से कहा कि मेरा भी खेत जोतना है , तो हम लोगों ने कहा की छट्ठी प्रसाद का खेत जोत कर तुम्हारा खेत जोतने चलेगे । निरंकार हम लोगों के साथ ट्रैक्टर पर बैठ गया । हमलोग आपस मे बात कर रहे थे , इसी बीच निरंकार ट्रैक्टर ले चलने की जिद करने लगा । इसी बात को लेकर हमलोगो द्वारा निरंकार को ट्रैक्टर से ढकेल दिया गया । गिरते समय वह रोटावेटर में फंस गया , जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । डर के मारे हम लोगो ने निरंकार के शव को विघवावीर बाबा देवस्थान के पास रवई नदी के किनारे छिपा दिया । हम लोगोंं ने उसकी मोटर साइकिल एकटकवा पुल के पास पानी में फेक दिया था । अभियुक्तों ने बताया कि आज वे अपना गाँव छोड़कर जाने वाले थे कि मरवटिया बभनान के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । इस गिरफ्तारी मेें थानाध्यक्ष दुुर्गा प्रसाद की टीम में उ0नि0 उमाशंकर तिवारी , का0 अभिषेक सिंह एवं रि0का0 मनोज कुमार शामिल रहे ।
         ➖   ➖   ➖   ➖  ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार