एनीमिया मुक्त भारत की बैठक शुक्रवार को
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 ) । एनीमिया मुक्त भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए 16 दिसंबर से जिले में एनीमिया मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ होगा । इसके लिए शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला टास्क फोर्स की बैठक में कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा ।
डिप्टी सीएमओ आरसीएच डॉ. सीके वर्मा ने बताया कि अभियान में आम लोगों को इससे होने वाले नुकसान व बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा ।
आशा व आबीएसके की टीमों का इस अभियान में विशेष रोल होगा । जो भी कुपोषित बच्चा पाया जाएगा , उसे एनआरसी में भर्ती कराकर इलाज कराया जाएगा । सभी स्कूल अपनी सीएचसी के एमओआईसी, सीएमओ व स्थानीय एएनएम का मोबाइल नंबर रखें तथा किसी भी तरह की समस्या आने पर तत्काल इन नंबरों पर संपर्क करें ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628