डॉक्टर भास्कर शर्मा बने हिलेरिस अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस भारत से इकलौते आयोजक सदस्य
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
-डॉक्टर भास्कर शर्मा बना चुके हैं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित सैकड़ों विश्व रिकॉर्ड ( अंकुर श्रीवास्तव )
बस्ती (उ0प्र0 ) । भारत के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ0 भास्कर शर्मा को हिलेरिस अंतरराष्ट्रीय कान्फ्रेंस के आयोजक समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है ।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश के डॉक्टर भास्कर शर्मा को हिलेरिस एसआरएल बेल्जियम स्थित संस्था ने आयोजन समिति का सदस्य नामित किया है ।
यह कान्फ्रेंस विश्व के कई देशों में आयोजित किया जाएगा जिसमें ऑंकोलॉजी, हर्बल ट्रेडिशनल एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन, आयुष चिकित्सा पद्धति के विकास, ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी,हर्ट डिजीज,कोमा इमरजेंसी मेडिसिन एंड क्रिटिकल केयर आदि विषयों पर चर्चा होगीl इनमें जापान में 12 व 13 मार्च और नीदरलैंड 16 व 17 मार्च पेरिस और 26 व 27 मार्च और इटली 17 व 18 सितंबर 2020 में आयोजित होगा l इस कान्फ्रेंस के आयोजन से होम्योपैथी के प्रचार-प्रसार व विकास को नई गति मिलेगी।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628