दो गांजा तस्कर धराये
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
( अंकुर श्रीवास्तव ) बस्ती ( उ0प्र0 ) । जिले की वाल्टरगंज पुलिस ने करीब पौने दो किलो गांजा सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है । दोनों उसी क्षेत्र के मझौवामीर के निवासी हैं ।
थानाध्यक्ष वाल्टरगंज विकास यादव ने मझौवामीर निवासी मो0 इसरार पुत्र शमशुल हक को एक किलो तीन सौ चालीस ग्राम गांजा एवं मोहम्मद हकीक उर्फ बुद्दन पुत्र रसीद अहमद के पास से एक किलो 350 ग्राम गाँजा ( कुल 2 किलो 690 ग्राम ) के साथ गिरफ्तार किया है । दोनों के विरूद्ध मु0अ0सं0 295 , 296 / 19 धारा 8 / 20 एनडीपीएस ऐक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है ।
गिरफ्तारी मेें थानाध्यक्ष वाल्टरगंज विकास यादव के साथ उ0नि0 सर्वेश चौधरी , आरक्षी विजय गुप्ता , राम भवन चौरसिया , विवेकानंद और हेमंत कुमार शामिल रहे ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628