दो दर्जन गौवंश के साथ तीन गिरफ्तार @:छावनी पुलिस
तारकेश्वर टाईम्स ( हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 ) । पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के प्रवेक्षण में क्षेत्राधिकारी हरैया शिव प्रताप सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष छावनी हरे कृष्ण उपाध्याय जनपद बस्ती ने टीम के साथ वध हेतु जा रहेे 24 गौवंश बरामद किये ।
उक्त मामले में प्लाजा के पास गाड़ी नंबर HR 55 M 7592 ट्रक से 24 अदद गोवंश पशु को ले जा रहे तीन अभियुक्तों (1) रियाजुद्दीन पुत्र मोइनुद्दीन निवासी पोखरौली थाना देहात कोतवाली जनपद सुलतानपुर ( 2) समीर पुत्र हनीफ निवासी भोजपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद (3) मोहम्मद उस्मान पुत्र मोहम्मद सदीक निवासी पहाड़ी दरवाजा थाना नगीना जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया । बरामद गोवंश पशुओ को चारे की व्यवस्था किया गया एंव पीड़ित पशुओं का उपचार करा कर; गौशाला व्यवस्थापन हेतु गौशाला रूपगढ़ भेजा गया तथा थाना छावनी जनपद बस्ती पर उक्त तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 326/19 धारा 419 ,420 IPC व धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं धारा 11क पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628