दिव्यांगों से भी घूस लेता है प्रधान
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
ओडीएफ गाँव में दिव्यांग खुले में शौच करने पर मजबूर
बस्ती ( उ0प्र0 ) । गौर विकास खंड के चनईपुर ग्राम सभा के लोगों ने उपजिलाधिकारी / ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया प्रेम प्रकाश मीना को शिकायती पत्र देकर गाँव में हुई धांधली की जांच कराने की मांग की है ।
प्रार्थना पत्र में ग्रामीण संतकुमार ने कहा कि हम से आवास के नाम पर 20 हजार रुपया माँगा गया था , जिसमें हमने प्रधान प्रतिनिधि अखलेश पाण्डेय को 15 हजार रुपया दे दिया , 05 हजार ना देने पर हमको अब तक शौचालय नही मिला । वहीं प्रमोद चौहान ने कहा कि हमारी माता जो दिव्यांग हैं , उनसे भी आवास के नाम पर 20 हजार रूपये की मांग की गयी थी , 10 हजार रुपया ले लिया गया ।
कन्हैया कुमार ने कहा कि आवास के लिए प्रधान प्रतिनिधि 20 हजार रुपया मांगते है , कहते है रुपया दो तब आवास मिलेगा । गाँव के ही प्रमोद पाण्डेय और राजू पाण्डेय ने कहा कि गाँव में विकास के नाम पर बड़े पैमाने पर लूट की गयी , और एक सड़क के नाम पर कई बार भुगतान कर लिया गया है ।
गाँव में कूप मरम्मत , सोलर लाइट , हैण्ड पम्प मरम्मत , शौचालय , मिनी सचिवालय , पंचायत भवन , गड्ढा सुंदरी करण के नाम पर लाखों रूपये की धांधली करने का भी आरोप लगाया गया है । ग्रामीणों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से जांच कर धांधली करने वालों के खिलाफ मुकदमा लिखकर सख्त कार्यवाही की मांग की है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628