दिनेश उपाध्याय को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि , बेटे को नौकरी और प्रेस मान्यता भी मिलेगी

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)



बस्ती (उ0प्र0)। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं छायाकार दिनेश उपाध्याय के असमय निधन पर प्रेस क्लब के सभागार में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अनिल कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्रनाथ तिवारी, प्रकाश चन्द्र गुप्ता, जयन्त मिश्र, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, मजहर आजाद, ध्रुवचन्द्र पाण्डेय ने कहा कि ऐसे व्यक्तित्व वाले व्यक्ति का जन्म कभी-कभी होता है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन प्रेस जगत को समर्पित कर दिया। उन्होंने अपने सिद्धान्तों के साथ कभी समझौता नहीं किया। इनका असमय जाना पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति है ।



पत्रकार अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि स्व0 दिनेश उपाध्याय के एक बच्चे को हिन्दी दैनिक प्रकाश टाइम्स से प्रेस मान्यता के साथ-साथ फुल टाइम की नौकरी देने का वचन देता हूँ । अगर बच्चा चाहेगा तो वह इच्छानुसार कार्य कर सकता है । प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय, महामंत्री रमेश मिश्र, उपाध्यक्ष अमित सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश चन्द्र श्रीवास्तव बिन्नू, सम्प्रेक्षक वशिष्ठ नारायण पाण्डेय, सदस्य सर्वेश श्रीवास्तव, विपिन बिहारी त्रिपाठी, काशीराम दूबे, राजेन्द्र कुमार उपाध्याय, डा0 वी0के0 वर्मा, सोहन सिंह, स्कन्द शुक्ल, महेन्द्र तिवारी, सरदार जगवीर सिंह ने दिनेश उपाध्याय को मृदुभाषी बताते हुए कहा कि अब उनके जैसा पत्रकार मिल पाना असम्भव है। जिन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत दैनिक जागरण से छायाकार के रूप में की थी। डा0 दशरथ प्रसाद यादव, अरशद महमूद, संदीप गोयल, जीशान हैदर रिजवी, दिनेश मिश्र, हरिओम प्रकाश लल्ला, राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि स्व0 उपाध्याय के परिवार को किसी प्रकार की जरूरत को पूर्ण करने का भरपूर प्रयास किया जायेगा।  श्रद्धांजलि सभा में राजेश पाण्डेय, तौफीक खान, के0के0 ओझा, दिनेश कुमार पाण्डेय, देवेन्द्र पाण्डेय, संजय राय, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, चन्द्रप्रकाश शर्मा, दीनदयाल तिवारी, कैलाश नाथ शर्मा, अब्दुल वहीद, अमीर चन्द्र सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.Page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित