दिल्ली में प्रदर्शन , 50 गिरफ्तार

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


 ( के. के. उपाध्याय - एडवोकेट )  नई दिल्ली । नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हफ्ते भर से अधिक समय से चल रहा प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है । ऊपर से तुर्रा यह कि कांग्रेस हर हाल में इसे तूल देने पर लगी हुई है । जबकि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री लगातार इस मामले में सफाई दे रहे हैं । पिछले जुमे की नमाज के बाद हुए प्रदर्शन को देखते हुए इस बार पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था चौकस है । दिल्ली में आज पचास प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है । 



      कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद आज दिल्ली के असम भवन एवं यूपी भवन पर नागरिकता संशोधन अधिनियम  ( सीएए ) के विरोध में प्रदर्शन जारी है । पुलिस ने पचास प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया है । हिंसक प्रदर्शन और तोड़फोड़ तथा आगजनी के मामलों में बड़ी संख्या में लोगों को नामजद किया गया है । लगातार हो रही कार्यवाहियों के बावजूद प्रदर्शन अभी रूक नहीं रहा है । अलबत्ता यह जरूर है कि हाल के दो - तीन दिनों में प्रदर्शन को थमता देख कांग्रेस ने फिर हवा देना शुरू किया है । बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर देश से झूठ बोलने का आरोप भी लगाया है ।



प्रधानमंत्री और गृहमंत्री स्पष्ट सन्देश दे रहे हैं कि इस कानून से किसी भारतीय नागरिक को कोई असुविधा नहीं होने वाली है , न ही कुछ सोचने की जरूरत है । जाहिर है कि जो भारत के नागरिक हैं और इस कानून का विरोध कर रहे हैं , अपने लिए नहीं दूसरों के लिए लड़ रहे हैं , उन लोगों के लिए जो शायद अवैध रूप से भारत में रहे हैं । परोक्ष रूप से यह लड़ाई उन व्यक्तियों या समूह के लिए लड़ी जा रही है , जिन्हें भारत में जबरन रहने का कोई अधिकार नहीं । पूरा विपक्ष इस मुद्दे को साम्प्रदायिक रंग देने पर लगा हुआ है ।



उधर पश्चिम बंगाल में मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने अपने जीते जी इस कानून को कतई सूबे में ना लागू होने देने की खुली चुनौती दे दी है । आज शिमला में अमित शाह ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि वे अधिनियम में किस बिन्दु पर ऐतराज जता रहे हैं । वे स्पष्ट करें कि किसी धर्म , समुदाय के साथ कहाँ भेदभाव है । 
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार