डीएम. ने दिये निर्माण कार्यों की लैब टेस्टिंग के निर्देश

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


बस्ती ( सू.वि. उ0प्र0 ) । जिले में निर्माणाधीन भवनों , सड़कों के निर्माण में प्रयुक्त मटेरियल की लैब टेस्टिंग रिपोर्ट न भेजने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिया है कि कार्य प्रारम्भ होने , मध्य में तथा पूर्ण होने पर मटेरियल की लैब टेस्टिंग करायी जाय । इसकी रिपोर्ट स्वीकृत प्रोजेक्ट की पत्रवाली के साथ रखी जाय । कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कार्य पूर्ण होने के बाद भी भुगतान न किए जाने पर अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है । 



उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 जेपी त्रिपाठी को निर्देश दिया है कि सभी निर्माण कार्यो का स्वयं निरीक्षण करें तथा निर्माण कार्य पूर्ण होने वाले भवनों को विभाग द्वारा प्राप्त करते हुए संचालित करायें । उन्होेने समीक्षा में पाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर , सगरा , मुसहा तथा पकरी चन्दा का भवन पूर्ण हो गया है , परन्तु अभी तक आवास अपूर्ण है । इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा , सल्टौआ तथा बहादुरपुर भी पूर्ण हो गया है , परन्तु छोटी - मोटी कमियों के कारण क्रियाशील नही हो पाया है । 
जिलाधिकारी ने उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद प्रतापगढ़ के परियोजना प्रबन्धक को निर्देश दिया है कि कमियों को दो दिन में पूरा कराकर सोमवार को उन्हेंं  रिपोर्ट देेगे। साथ ही यह भी निर्देश दिया है सप्ताह में दो दिन बस्ती मे बैठेंगे। 
जिलाधिकारी ने यू0पी0 सिडको के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिया है कि कलेक्ट्रेट  के अधूरे कार्यो को आगामी चार माह में पूरा करने के लिए कार्ययोजना प्रस्तुत करें। साथ ही अत्याधुनिक पशुचिकित्सा पाली क्लिीनिक परसरामपुर अगले एक माह में हैण्डओबर करें। उन्होने निर्देश दिया कि निर्वाचक कार्यालय का वीवी पैट मशीन गोदाम 31 मार्च तक पूरा करें। 



उन्होने उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिया कि सर्किट हाउस बस्ती का स्थलीय विकास, कर्मचारियों के आवास तथा मुख्य भवन में शीलन एक माह में पूरा कराये। साथ तहसील रूधौली के आवासीय भवनों का रिवाईज स्टीमेट एक माह में पूरा कराये। 
जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया कि ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा 24 में से 23 सीसी रोड़ निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है परन्तु अभी तक भुगतान शतप्रतिशत नही किया गया है। उन्होने निर्देश दिया है कि ग्राम पंचायत वरसाव में रामयन सिंह के घर से जूनियर हाई स्कूल वरसाव तक सीसी रोड़ कार्य श्रमदान घोषित किया जायेगा। इस कार्य को संबंधित ठेकेदार ने बिना बान्ड भरे तथा अनुमति प्राप्त किए कार्य करा दिया है। 
उन्होने परशरामपुर, रूधौली, रामनगर तथा सल्टौआ में निर्माणाधीन मल्टीपर्पज सीड स्टोर एण्ड टेंनिंग डिर्समिनेशन सेण्टर को समय से पूरा करने के लिए ग्रामीण अभियत्रण विभाग को निर्देशित किया है। इसमें किसानों का समय समय पर प्रशिक्षण कराया जायेगा तथा सभी प्रकार के कृषि निवेश उपलब्ध कराये जायेगे। उल्लेखनीय है कि 21 नवम्बर को मा0 मुख्यमंत्री द्वारा इसका शिलान्यास किया गया। 
बैठक में सीडीओ अरविन्द पाण्डेय, अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी एके गुप्ता, शुभनारायण राव, जल निगम के विशेश्वर प्रसाद, विद्युत के संतोष कुमार, उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी तथा विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अभियन्ता उपस्थित रहे।
         -  -  -  -  -  -  -  -  - -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला एवं तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित