डीएम ने दिये अलाव जलाने व कम्बल बांटने के निर्देश

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


बस्ती ( उ0प्र0 ) सू.वि. । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गरीब, निराश्रित एवं असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाने तथा कम्बल वितरित करने का निर्देश दिया है । उन्होंने सभी रैन बसेरों में बिस्तर, कम्बल आदि की आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है । 



    शनिवार की रात जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ नगर पालिका क्षेत्र में निकल रैन बसेरों तथा अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया। बस्ती क्लब में रैन बसेरा में दस लोग ठहरे थे। इसमें नेपाल से आये हींग बेचने वाले कुछ लोग भी शामिल थे। उन्होंने ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी को नगर क्षेत्र के सभी रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुराना डाकघर रैन बसेरा का निरीक्षण भी किया। 



    उन्होने बस स्टेशन, पचपेड़िया, रेलवे स्टेशन जाकर अलाव का निरीक्षण किया। इनके साथ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, एडीएम रमेश चन्द्र, एएसपी पंकज, सहायक प्रबन्धक रोडवेज आर पी सिंह, एसडीएम श्रीप्रकाश शुक्ल तथा तहसीलदार पवन जायसवाल उपस्थित रहे ।
         - - - - - - - - - - - - - - - - - - 
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर