डीएम - एसपी ने किया भ्रमण : ड्रोन कैमरे से निगरानी , न करें धरना - प्रदर्शन

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)
 ( प्रशान्त द्विवेदी )  बस्ती  ( उ0प्र0 ) । देश भर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो विरोध प्रदर्शन का असर दो दिनोंं से बस्ती मेें भी देखा गया । कल कचहरी में  तो आज गांधी नगर में विरोध प्रदर्शन किया गया । बस्ती में भी विरोध कर रहे लोगों ने राष्ट्र गान गाया ।  पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना व जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन पूरेे शहर का निरीक्षण किया । 



     डीएम , एसपी ने शहर कोतवाली एवं पुरानी बस्ती क्षेत्र में भ्रमण करते हुए शांति और कानून व्यवस्था का जायजा लिया । जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने जन मानस से नागरिकता संशोधन अधिनियम एवं एनआरसी को लेकर निश्चिंत रहने की अपील करते हुए कहा कि इस कानून से किसी भारतीय नागरिक के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता । इसलिए किसी प्रकार के विरोध प्रदर्शन का कोई औचित्य नहीं है । सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन हर समय तैयार है । पूरे जिले में धारा 144 पहले से लागू है ।



जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने इसके पहले भी इस कानून को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए किसी भी भारतीय नागरिक पर निष्प्रभावी कहा था । राष्ट्रगान गाकर विरोध प्रदर्शन का वीडियो देखने के लिए ब्लू लिंक को क्लिक करें : - https://youtu.be/g8oIYM-L-Ew पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बाकायदा एडवाइजरी जारी करते हुए पहले से ही कार्यवाही करना भी शुरू कर दिया है । श्री मीना ने पूरे जिले में सुरक्षा की दृष्टि से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारी कर ली है । किसी प्रकार का भ्रम और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी । 



डीएम. एसपी. ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 / एन0आर0सी0  के सम्बन्ध में लोगो को जागरूक कर अफवाहों पर ध्यान न देने एवं जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की । जिलाधिकारी श्री निरंजन और कप्तान श्री मीना ने शहर के ही पुरानी बस्ती थाने के दक्षिण दरवाजा क्षेत्र में ड्रोन कैमरे का प्रयोग करना शुरू कर दिया है । उन्होंने कहा कि हर जरूरी जगहों पर ड्रोन कैमरे के पूरे इन्तजाम हैं । किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की कोई जरूरत नहीं है , प्रशासन हर समय जनता की देखभाल में तत्पर है । 



बता दें कि जहाँ तमाम जगहों से बड़े प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं , वहीं अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाने जाने वाले बस्ती जिले में नाम मात्र का असर है । यहां के डीएम. एसपी. ने जिले के चप्पे चप्पे को अपनी निगरानी में ले लिया है । डीएम. एसपी. ने कहा कि जिले में शांति और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा ।
         ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर