दाम्पत्य सूत्र में बंधेंगे 225 जोड़े @ मुख्यमंत्री विवाह योजना
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 सू०वि० ) । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 225 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम का आयोजन 13 एवं 14 दिसम्बर को विधान सभावार किया जायेगा। उक्त जानकारी सीडीओ अरविन्द कुमार पाण्डेय ने दी। उन्होने बताया कि 13 दिसम्बर को हर्रैया में जूनियर हाई स्कूल प्रांगण में आयोजन किया जायेगा । इसके नोडल अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीना होगें ।
उन्होने बताया कि विधान सभा क्षेत्र बस्ती सदर के जोड़ो का विवाह 14 दिसम्बर को विकास खण्ड बस्ती परिसर में आयोजित होगा । इसी प्रकार महादेवा विधान सभा का 14 दिसम्बर को एकता मैरेज हाल गायघाट में आयोजित किया जायेगा । 14 दिसम्बर को ही रूधौली विधान सभा का तहसील परिसर रूधौली में विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा ।
उन्होने बताया कि बस्ती सदर के लिए अपर उप जिलाधिकारी जगदम्बा प्रसाद सिंह महादेवा के लिए उप जिलाधिकारी सदर प्रकाश शुक्ल तथा रूधौली के डीआरडी के परियोजना निदेशक आरपी सिंह को सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए नोडल नामित किया गया है । उन्होने निर्देश दिया है कि जोड़ो को प्रदान की जाने वाली सामाग्री एवं उपहार प्रबन्धक राज्य कर्मचारी कल्याण निगम से जिला स्तरीय क्रय समिति द्वारा अनुमोदित दर के अनुसार ली जायेगी। इसके गुणवत्ता के बारे में सभी खण्ड विकास अधिकारी स्वयं संतुष्ट हो लेंगे।
उन्होने बताया कि ब्लाक बस्ती सदर में 18, परसरामपुर में 15 तथा शेष अन्य सभी विकास खण्ड से 16, 16 जोड़ों का चयन सामूहिक विवाह के अन्तर्गत किया गया है। साथ ही आवश्यकतानुसार धनराशि खण्ड विकास अधिकारियों को कुल रू0 11475000 उपलब्ध कराया गया है।
- - - - - - - - - - - - - - - - - -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628