छ: साल की बच्ची बनी निशाना
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। एक नाबिलग लड़के पर बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोसियों ने जिले के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है । आरोपित की उम्र 15 साल बताई जा रही है।
हैदराबाद दुष्कर्म काण्ड के बाद से देशभर में महिलाओं के साथ होने वाले दुष्कर्म के खिलाफ गुस्सा और आक्रोश है । गौरतलब है कि पिछले दिनों हैदराबाद में चार आरोपितों ने एक महिला डाक्टर के साथ हैदराबाद में दुष्कर्म कर जिंदा जला दिया था ।
इसके बाद चारों आरोपितों को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था । सड़कों पर लगातार आरोपितों को फांसी देने की मांग तेज हो गई थी । इस बीच हैदराबाद पुलिस ने इस केस की जांच करने के लिए सीन रिक्रिएट करने करने की मंशा सेन आरोपियों को उसी स्थान पर लेकर गई । बताया जा रहा है कि इस बीच आरोपितों ने पुलिस से बंदूक छीन ली थी। इस दौरान पुलिस ने चारों आरोपितों का एनकाउंटर कर दिया । देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628