चौधरी चरण सिंह की जयन्ती पर किसान सम्मानित : कुम्भ और सीएए के पर्चे भी बंटे

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


बस्ती ( उ. प्र. सू.वि. ) । पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे । उन्होने हमेशा किसानो के हित में काम किया। उक्त विचार सांसद हरीश द्विवेदी ने व्यक्त किया है। वे कृषि विभाग द्वारा उद्यान विभाग के प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित किसान सम्मान दिवस को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मानित होने वाले किसानों को बधाई दिया । 



उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए 20 से अधिक योजनाए संचालित किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को कुल 6000 रूपये सीधे उनके खाते में भेजा जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष के किसानों को 60 वर्ष की आय पूरी करने पर 3000 रूपये प्रतिमाह आजीवन पेंशन दी जायेगी । 



उन्होने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दुगना करने के प्रयास किए जा रहे है। बीज, यंत्र, खाद, दवाओं पर अनुदान दिया जा रहा है। बिजली का बकाया जमा करने के लिए व्याजमुक्त 24 माह का अवसर दिया जा रहा है। गन्ना किसानों के लिए मुण्डेरवा चीनी मिल चलाई गयी है। 
उन्होने घोषण किया है कि शीघ्र की किसानों को सिचाई के लिए सोलर पम्प मिलने लगेगा, इससे डीजल एवं बिजली की बचत होगी। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग, मेडिकल कालेज, आडिटोरियम तैयार हो गया है। बस्ती जिले को शीघ्र ही 32 किमी0 का रिंगरोड़ मिलेगा। हर्रैय, बभनान, दर्जीकुआ (गोण्डा) राष्ट्रीय राजमार्ग 277 का काम शुरू होगा। 28 दिसम्बर को शहरवासियों को ओपेन जिम की सुविधा मिलेगी। 



विधायक रवि सोनकर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिले के 88 हजार किसानों का 01 लाख रूपये तक का ऋण माफ किया है। 3.50 लाख किसानों को किसान सम्मान योजना का लाभ मिला है। विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि जिलाधिकारी ने कुशलतापूर्वक अरदमा चीनी मिल पर गन्ना किसानों का घरना समाप्त कराकर किसानों के हित में बड़ा काम किया है। 



जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ आनलाइन दिलाया जा रहा है तथा धनराशि सीधे उनके खाते में भेजी जा रही है। प्रत्येक माह तीसरे बुद्धवार को किसान दिवस आयोजित करके किसानों की समस्या का निस्तारण किया जा रहा है। 
गोष्ठी में उप निदेशक कृषि डाॅ0 संजय त्रिपाठी ने किसानों को विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि स्नातको के लिए एग्री जन्शन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, फार्म मशीनरी बैंक आदि की जानकारी दिया। वैज्ञानिक डाॅ0 एसएन लाल ने पशुपालन के बारे में जानकारी दिया। 



इस अवसर पर जनपद में धान उत्पादन में भुल्लर प्रथम स्थान एवं ओम प्रकाश सिंह द्वितीय स्थान, उर्द उत्पादन में रामानन्द प्रथम स्थान एवं शिवदास द्वितीय स्थान, गेहॅू उत्पादन में इन्द्रावती को प्रथम स्थान एवं गोविन्द को द्वितीय स्थान, सरसों उत्पादन में इन्दर प्रसाद को प्रथम स्थान एवं रधुवीर को द्वितीय स्थान प्राप्त तथा इसी प्रकार पशुपालन में महिवंसीय दुग्ध उत्पादन में सुभाष चन्द्र प्रथम एवं अशोक कुमार द्वितीय एवं गोवंसीय दुग्ध उत्पादन में सुरेन्द्र चैधरी प्रथम एवं राजेस्वर शुक्ला द्वितीय स्थान, कुक्कुट उत्पादन में कवीन्द्र चौधरी प्रथम , धीरेन्द्र कुमार सिंह द्वितीय , बकरी पालन में रामजगत प्रथम एवं रामसूरत यादव द्वितीय, उद्यान में केला उत्पादन में राजाराम प्रथम, तुुलसीराम द्वितीय, प्याज उत्पादन में बाबूराम प्रथम, रामकरन द्वितीय, पातगोभी की उत्पादन में स्वामीनाथ प्रथम रामचरन द्वितीय, टमाटर की उत्पादन में गौरी शंकर प्रथम रामबरन द्वितीय, दुग्ध उत्पादन में तुलसीराम प्रथम कुशुम शुक्ला द्वितीय, फैट एव एसएनएफ में विनोद कुमार शुक्ला प्रथम जवाहर लाल द्वितीय, दुग्ध (गाय) उत्पादन में जगनरायन प्रथम रामचरन द्वितीय, दुग्ध (भैंस) उत्पादन में राधेश्याम प्रथम, संतोष कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त सभी किसानों को साल ओढाकर तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर विभिन्न विभागों नाबार्ड, ईफ्को, कृभको, लधु सिचाई विभाग, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यान एवं खाद प्रसंस्करण विभाग, भूमि संरक्षण ईकाई तथा रेशम विकास विभाग एवं अन्य विभागो ने स्टाल/प्रदर्शनी लगाकर किसानों को जागरूक किया ।



इस अवसर पर उप निदेशक उद्यान डाॅ0 वीरेन्द्र सिंह, नाबार्ड के डीडीएम मनीष सरन, लीड बैंक मैनेजर अभिनाश चन्द्रा, एसके सिंह, राजेन्द्र यादव, एसके चक्रवर्ती, जगदीश शुक्ला, ध्रुवनारायण सिंह, मोहन्ती दूबे, मनोज सिंह आदि उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने किया । सूचना विभाग के अमरेश, जगदीश प्रसाद तथा अब्दुल ने प्रयागराज कुम्भ 2019 तथा नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 का पम्पलेट वितरित किया । 
              -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  - 
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत