चाईल्ड लाईन के पास है रमजान नाम का बच्चा , सम्बन्धी करें सम्पर्क
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती (उ0प्र0) । पुरानी बस्ती क्षेत्र में लावारिश हालत में मिले बच्चे को पुरानी बस्ती पुलिस ने बस्ती चाइल्ड लाईन को सौंप दिया है । चाइल्ड लाईन बच्चे के अभिभावकों का पता लगा रहा है ।
बस्ती चाईल्ड लाईन के अम्बुज यादव ने बताया कि यह बच्चा आठ दिसम्बर को पुरानी बस्ती थाने से चाइल्ड हेल्पलाइन को मिला , जिसका नाम रमजान है , इसके मां का नाम शब्बो है । यह अपना पता नहीं बता पा रहा है , जो कोई इस बच्चे को जानता हो , या इसके घर वालों को जानता हो तुरंत इसकी सूचना इसके घर वालों को या 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर दें ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628