BST./SKN. पुलिस विभाग में भारी फेरबदल
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 ) । मण्डल के बस्ती एवं सन्तकबीर नगर जिले में पुलिस विभाग में भारी फेरबदल करते थाना प्रभारियों के भी कार्य क्षेत्र बदले गये हैं । दोनों जिलों में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु किये गये तबादले में थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज शामिल हैं ।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना द्वारा दो इन्सपेक्टर और सत्रह उप सब इन्सपेक्टर का स्थानान्तरण करते हुए निरीक्षक राहुल सिंह यादव को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक अपराध शाखा कप्तानगंज और निरीक्षक अवधेश कुमार राज को पुलिस लाइन से जन शिकायत प्रकोष्ठ भेजा गया है । उप निरीक्षक श्याम नारायण श्रीवास्तव पुलिस लाइंन से थाना कप्तानगंज , चन्द्रभान चौधरी को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली , सचिन्द्र पुलिस को लाइन से थाना कोतवाली , व्यास मुनि यादव को पुलिस से थाना पुरानी बस्ती , सर्वेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना वाल्टरगंज , जावेद खान को पुलिस लाइन से थाना रुधौली , ओम प्रकाश भारती को पुलिस लाइन से थाना सोनहा , जनार्दन प्रसाद को पुलिस लाइन से थाना कोतवाली , छीतेश्वर प्रसाद को पुलिस लाइन से थाना हरैया , महिला उपनिरीक्षक किरन भास्कर को पुलिस लाइन से थाना नगर , शंभू राम को पुलिस लाइन से थाना छावनी , दयाराम यादव को पुलिस थाना पैकोलिया , राम प्रसाद यादव को पुलिस लाइन से थाना परशुरामपुर , सहदेव दुबे को पुलिस लाइन से थाना छावनी , विनय कुमार पासवान को पुलिस लाइन से कप्तानगंज , जय किशन को पुलिस लाइन से थाना सोनहा एवं भीम सिंह को पुलिस लाइन से थाना कलवारी भेेजा गया है । इसके पूर्व उ0नि0 जितेन्द्र शाही जन-शिकायत प्रकोष्ठ से चौकी गाँधीनगर थाना - कोतवाली , उ0नि0 मोतीलाल थाना-परसरामपुर से चौकी - रोडवेज थाना - कोतवाली , उ0नि0 दुर्गेश कुमार पाण्डेय चौकी-गाँधीनगर थाना - कोतवाली से पुलिस लाइन भेजे गये थे ।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ब्रजेश सिंह द्वारा तीन इन्सपेक्टर और एक सब इन्सपेक्टर का स्थानान्तरण करते हुए इन्सपेक्टर रवीन्द्र कुमार गौतम प्र०नि० थाना मेंहदावल से प्र०नि० थाना बखिरा , अखिलानन्द उपाध्याय प्र०नि० थाना बखिरा प्र०नि० से प्रo निo थाना धनघटा , रणधीर कुमार मिश्र को प्र०नि० धनघटा से प्रभारी डीसीआरबी एवं सब इन्सपेक्टर करुणाकर पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम से थानाध्यक्ष मेंहदावल भेजा गया है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628