भीम आर्मी के चन्द्रशेखर पुलिस हिरासत में

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)
 नई दिल्ली । नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। चन्द्रशेखर    शुक्रवार को दिल्ली की जामा मस्जिद के पास हुए प्रदर्शन में शामिल हुए थे । कल दिनभर पुलिस ने इन्हें प्रदर्शन में न पहुंचने देने की कोशिश करती रही , लेकिन ये किसी तरह लुक छिपकर प्रदर्शन में पहुंच गये थे । इसके बाद पुलिस को इनकी तलाश थी ।



चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा था कि - बाकी सब को रिहा करें , तो मैं गिरफ्तारी देने को तैयार हूं । हिरासत में लिए जाने से पहले चंद्रशेखर आजाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा , 'अगर दिल्ली पुलिस बातचीत करना चाहती है तो पहले दिल्ली गेट से गिरफ्तार किए हमारे लोगों को रिहा करें ।' एक और ट्वीट में चंद्रशेखर ने लिखा , 'सभी लोगों को रिहा कर दिया जाए , मैं गिरफ्तारी देने को तैयार हूं । साथियों संघर्ष करते रहना और संविधान की रक्षा के लिए एकजुट रहना । जय भीम, जय संविधान ।' 



चन्द्रशेखर का यह ट्वीट वर्तमान परिस्थितियों में जनमानस को भड़काने वाला और कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाला है । देश भर में जहाँ लोगों को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर सही जानकारियां देकर जागरूक करते हुए प्रदर्शन और उपद्रव न करने की अपील की जा रही है , वहीं दूसरी ओर कुछ लोग बेवजह मामले को हवा देने में लगे हुए हैं । जबकि सीएए और एनआरसी से भारत के नागरिकों पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है ।
        ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर