भारतीय शिल्प को बढ़ावा देना एनजीओ परमेंदु का उद्देश्य : हैण्ड क्राफ्ट प्रदर्शनी बस्ती में

 तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


  बस्ती ( उ0प्र0 ) । शहर में एनजीओ परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने भारतीय शिल्प को बढ़ावा देने के लिए हैंडी क्राफ्ट प्रदर्शनी शुरु किया है ।



   जानकारी के अनुसार परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी ने संस्था के सचिव व मेला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में बस्ती शहर के जिला उद्योग केंद्र के प्रांगण में कोतवाली के सामने 2019 हैंडलूम हैंडी क्राफ्ट प्रदर्शनी लगा रखी है।


कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय ने मीडिया को बताया कि इस प्रदर्शनी के जरिये उनके एनजीओ का उद्देश्य भारतीय शिल्प को बढ़ावा देना है। इस प्रदर्शनी में छोटे घरेलू उद्योग के स्तर पर भारतीय शिल्पियों द्वारा उनके हाथ से बने हैंडलूम व क्राफ्ट के विभिन्न आइटम बेहतरीन आकर्षक स्वरूप में उपलब्ध है। यह प्रदर्शनी 09 से 22 दिसम्बर 2019 तक के लिए लगी है , जो कि आम जनमानस के लिए प्रतिदिन दिन में 11 से रात 09 बजे तक चालू रहती है। इस एनजीओ प प्रबन्धक आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) ने बताया कि प्रतिवर्ष लगने वाले प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले भारतीय शिल्पकारों को उनकी संस्था चिह्नित करके सम्मानित करती है । आज इस प्रदर्शनी का भ्रमण करने के बाद हिन्दू युवा वाहिनी बस्ती के जिलाध्यक्ष अज्जू हिन्दुस्तानी , अधिवक्ता एस0के0 पाल व समाजसेवी रवि दुबे आदि ने परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के प्रयासों की सराहना की है ।
           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित