भारत से अपने नागरिकों को वापस बुलाएगा बांग्लादेश
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
नई दिल्ली । नागरिकता संशोधन विधेयक ( सीएए ) के लोकसभा और राज्यसभा में पास होने के बाद अब बांग्लादेश प्रसाशन भारत में अवैध तरीके से रह रहे लोगों को अपने वतन बुलाने के लिए तैयार हो गया है ।
इसके तहत बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमीन ने एक बयान में कहा कि उन्होंने भारत से अनुरोध किया है कि वह बांग्लादेशी नागरिकों की सूची प्रदान करें, जो कि भारत में अवैध तरीके से रह रहे हैं । बांग्लादेश प्रशासन ऐसे लोगों को वापस बुलाएगा।
नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजनशिप पर दिए गए एक बयान में विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमीन ने बताया है कि उन्होंने भारत सरकार से इस बात का अनुरोध किया है , कि वह भारत में अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों की सूची दें , ताकि वह उन्हें वापस अपने देश बुला सकें ।
इस दौरान बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोमीन ने कहा है कि हम भारत से बांग्लादेशी नागरिक को वापस बुला लेंगे क्योंकि उनके पास अपने देश में आने का अधिकार है ।
इससे पहले ए के अब्दुल मोमीन ने अपनी भारत यात्रा को भी रद्द कर दिया है । इसका कारण उन्होंने यह बताया था कि वह काफी व्यस्त हैं । उनके देश के कई शीर्ष प्रतिनिधित्व का उनका अतिरिक्त कार्यभार होने के चलते भारत का दौरा स्थगित करना पड़ा है । उन्होंने बताया था कि बांग्लादेश और भारत के रिश्ते सामान्य हैं और उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है ।
इसके अलावा भारत सरकार ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण की प्रक्रिया को अपना आतंरिक मसला बताते हुए बांग्लादेश को इस बात का आश्वासन दिया है कि इससे बांग्लादेश पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है । इस बात का विश्वास भारत दौरे पर आई बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628