बेबो ने इंस्टाग्राम पर बटोरी सुर्खियां
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर 'बेबो' साड़ी पहनी अपनी तस्वीरों से धमाल मचा दिया है । करीना कपूर खान इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त नजर आ रही हैं । लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ तस्वीरों ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है ।
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन में बिजी हैं । इस फिल्म में करीना कपूर के साथ अक्षय कुमार , दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे । यूं तो करीना कपूर खान इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त नजर आ रही हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ तस्वीरों ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है । दरअसल फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में करीना ने एक खास तरह की साड़ी पहनीं जिस पर उनका निक नेम बेबो लिखा हुआ था । वह इस साड़ी में काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं. करीना ने बेबो साड़ी में अपना फोटोशूट इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जहां उन्हें अपने फैंस के ढेरो लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं ।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन तस्वीरों में करीना ने ऑफ व्हाइट और हल्के पिंक कलर के कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी है , जिस पर उनका निक नेम बेबो लिखा हुआ है । वह इन फोटोज में काफी बोल्ड और गेलैमरस नजर आ रही हैं । करीना ने बालों की चोटी बना रखी है और स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है ।
आपको बता दें कि करीना कपूर ने अपने फिगर को मेनटेन करने के लिए बेटे तैमूर के जन्म के बाद से ही काफी मेहनत की है । उन्होंने खुद बताया था कि वह अपनी बॉडी पर काम करने के लिए हेल्दी डाइट और वर्कआउट पर पूरी मेहनत कर रही हैं । यही कारण है कि करीना मां बनने के बाद से ही फिल्मों की दुनिया में वापसी कर चुकी हैं और उनके पास इस समय कई प्रोजेक्ट हैं ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628