बस्ती : वरिष्ठ बसपा नेता का निधन
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 ) । जनपद के बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र सिंह का आज सायं आकस्मिक निधन हो गया । उन्होंने जीवन पर्यंत ईमानदार राजनीति का साथ नहीं छोड़ा ।
योगेन्द्र सिंह बसपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे । बस्ती सदर से बसपा प्रत्याशी भी थे । श्री सिंह मण्डल मुख्यालय के करीब ही चंगेरवा बाबू गांव के मूल निवासी थे । उन्हें स्वास्थ्य खराब होने के कारण लखनऊ में भर्ती कराया गया था । जहां उन्होंने अन्तिम सांस ली ।
श्री योगेन्द्र सिंह सादगी , सरलता , स्वस्थ राजनीति के पक्षधर और दलीय तौर पर निष्ठावान नेता थे । योगेन्द्र सिंह का बस्ती स्थित निवास स्थान निर्माण के समय से ही चर्चा में रहा और तब से लेकर अभी तक लैन्ड मार्क के रूप में जाना जाता है । इनकी यह कोठी पूरी तौर नेवी ब्लू कलर होने के नाते भी खूब चर्चा में रही ।
योगेन्द्र सिंह के निधन की खबर मिलते ही उनके आवास पर मित्रों , शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है । सभी अवाक हैं । उनके भाई पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने बताया कि श्री सिंह का अन्तिम संस्कार पैतृक गांव के निकट ही पारम्परिक स्थान पर कल किया जाएगा ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628